Site icon चेतना मंच

Bollywood : सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री से सजा ‘हम आपके बिना’ गाना

Bollywood

Bollywood

Bollywood :  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज में अब बस दो दिन ही बाकी हैं। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म के एक नए रोमांटिक गाने ‘हम आपके बिना’ का टीजर जारी किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

बेमिसाल रोमांस की झलक

फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। सलमान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब, ‘हम आपके बिना’ गाने की छोटी सी झलक सामने आई है, जिसमें दोनों सितारों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिल जीत लेने वाली है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘बेमिसाल मोहब्बत का एहसास करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सिकंदर का रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ आज शाम 4 बजे रिलीज होने जा रहा है।’

दिल को छू लेने वाला संगीत

इस गाने को मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। प्रीतम के संगीत निर्देशन में तैयार इस गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। यह गाना सीधे दिल को छू जाने वाला है और सलमान-रश्मिका की शानदार केमिस्ट्री इसे और खास बना रही है।

फिल्म ‘सिकंदर’ की भव्य रिलीज

फिल्म के बाकी गाने, जैसे ‘जोहरा जबीन’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। अब ‘हम आपके बिना’ भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। ईद 2025 के खास मौके पर ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। सलमान खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं और इस बार उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह फिल्म एक ग्रैंड एंटरटेनर होगी, जिसमें रोमांस, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।  Bollywood : 

 

Akhilesh Yadav :मायावती का अखिलेश पर हमला, याद कराया गेस्ट हाउस कांड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version