Bollywood News: बॉलीवुड की सबसे चर्चित मिस्ट्री थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ‘Drishyam’ का तीसरा भाग अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। अजय देवगन और निर्देशक अभिषेक पाठक की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Drishyam 3’ की रिलीज डेट तय हो गई है — यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फैंस के बीच इस फ्रैंचाइज़ी का क्रेज़ बेहद ज़बरदस्त रहा है और अब ‘Drishyam 3’ के अनाउंसमेंट ने उत्साह को और बढ़ा दिया है। पैनोरमा स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह ऐलान किया, जिसमें अजय देवगन और अभिषेक पाठक साथ नज़र आ रहे हैं। फिल्म को Viacom18 Studios और Panorama Studios द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा।
View this post on Instagram
अब तक क्या हुआ था: Drishyam और Drishyam 2 की कहानी एक नज़र में
Drishyam (2015):
यह फिल्म विजय सलगांवकर (अजय देवगन) और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दुर्घटना के बाद पुलिस के रडार पर आ जाते हैं। विजय, जो केवल एक 4th फेल केबल ऑपरेटर है, पुलिस की पूरी मशीनरी को अपनी चालाकी और सूझबूझ से मात देता है। कहानी का क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंका देता है, जब विजय का मास्टरप्लान सामने आता है।
Drishyam 2 (2022):
दूसरे पार्ट में केस दोबारा खुलता है और विजय के परिवार पर फिर से खतरा मंडराने लगता है। इस बार कहानी और भी पेचीदा होती है, क्योंकि पुलिस के पास नए सबूत होते हैं। लेकिन एक बार फिर विजय सलगांवकर अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर केस को मोड़ देता है, और अंत तक दर्शक हैरान रह जाते हैं।
क्या खास होगा Drishyam 3 में?
हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ‘Drishyam 3’ इस फ्रैंचाइज़ी की अंतिम कड़ी हो सकती है, जिसमें विजय सलगांवकर की कहानी का फाइनल चैप्टर दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है और फैंस ने रिलीज डेट की घोषणा के बाद अपनी खुशी ज़ाहिर की है।