Entertainment News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से चल रहा है मामा-भांजे के बीच का विवाद खत्म हो गया है। फाइनली गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के मन से सारे गिले- शिकवे मिट गए हैं और दोनों फिर से एक साथ हो गए हैं।
दरअसल गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। लेकिन अब इनके बीच का यह मनमुटाव खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘ द ग्रेट कपिल शो’ में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक ने न सिर्फ एक साथ स्टेज शेयर किया, बल्कि अपने दिल के सारे गिले शिकवे को दूर करते हुए एक दूसरे को गले भी लगाया। इसके साथ ही इस शो के दौरान दोनों के बीच आई खटास की वजह भी शेयर की।
कृष्णा के मजाक से नाराज थे गोविंदा:
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले 7 साल से मन मुटाव चल रहा था। शो के दौरान अभिनेता ने इसकी वजह शेयर की। दरअसल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक शो के दौरान कृष्णा अभिषेक के द्वारा गोविंदा को लेकर किए गए एक कमेंट की वजह से नाराज थे। बात तब और बढ़ गई जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा कि – “लोग पैसों के लिए नाचते हैं।”
दरअसल एक शो में कॉमेडी के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा को लेकर एक डायलॉग मारा था कि ‘ मैने गोविंदा को मामा रखा हुआ है”, कृष्णा का यह डायलॉग गोविंदा को पसंद नहीं आया था। जबकि उनकी पत्नी सुनीता कृष्णा के सपोर्ट में थी। लेकिन बाद में कश्मीरा शाह के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया और रिश्तों में खटास बढ़ गई।
कपिल के शो में गोविंदा ने कहा कि – “ये हंसी की बात है कि जिसकी वजह से हमारे बीच झगड़ा हुआ, मैं सच कह ही देता हूं, एक दिन मैं बहुत गुस्से में था। मैंने पूछा, ऐसे डायलॉग्स कौन लिखता है। मेरी वाइफ सुनिता ने कहा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा ही करती है। कृष्णा को कुछ मत कहिए। वो पैसे बना रहा है उसे उसका काम करने दीजिए। किसी के लिए कुछ गलत मत कीजिए। तो मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि तुम उससे जाकर माफी मांगो, वो तुम्हें बहुत प्यार करती है।”
इसपर कृष्णा ने कहा कि -“हां, मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई बात मन में है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे माफ कर दीजिए। आई लव यू।”
’12वीं फेल’ अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल