Site icon चेतना मंच

पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

Pushpa 2

Pushpa 2

Pushpa 2 : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हिंदी भाषी दर्शकों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों की डब वर्जन ने उत्तर भारत में उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। लेकिन 2021 में आई ‘पुष्पा 1: द राइज’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम को एक नई ऊंचाई दी। अब इसका सीक्वल, ‘पुष्पा 2: द रूल’, हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स को चुनौती देते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

पुष्पा 2 का धमाकेदार प्रदर्शन

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को हिंदी में शानदार एडवांस बुकिंग मिली थी। यह पहले से ही संकेत दे रही थी कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा के टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड्स को चुनौती देगी। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे हिंदी बाजारों में जबरदस्त भीड़ जुटाई। ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान के अनुसार, हिंदी वर्जन ने पहले दिन 66-68 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। अगर फाइनल आंकड़े और बढ़े तो यह 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू सकती है।

शाहरुख खान का रिकॉर्ड टूटा

हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक शाहरुख खान की ‘जवान’ के नाम था, जिसने 65.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन ‘पुष्पा 2’ ने इसे पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है।

साउथ स्टार्स का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

2017 में प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने 41 करोड़ की ओपनिंग के साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार्स के दबदबे की शुरुआत की थी। इसके बाद 2022 में यश की ‘KGF 2’ ने 54 करोड़ की ओपनिंग की। लेकिन अब ‘पुष्पा 2’ ने अल्लू अर्जुन को हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाला साउथ स्टार बना दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिंदी में ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड कौन सी फिल्म तोड़ पाती है। Pushpa 2

प्रोटीन बढ़ाओ, वजन घटाओ, जानिए आपकी फिटनेस के लिए कितना प्रोटीन है सही

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version