Monday, 16 June 2025

रणबीर कपूर की रामायण में शिव बनकर लौटेंगे मोहित रैना — फैंस बोले: ‘अब आया असली मज़ा!’

Bollywood News: निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चाओं में है, और अब इसमें एक और बड़ा…

रणबीर कपूर की रामायण में शिव बनकर लौटेंगे मोहित रैना — फैंस बोले: ‘अब आया असली मज़ा!’

Bollywood News: निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चाओं में है, और अब इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ गया है — अभिनेता मोहित रैना, जो फिर से भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे।

टीवी जगत में ‘देवों के देव…महादेव’ से घर-घर में लोकप्रिय हुए मोहित रैना अब बड़े पर्दे पर भगवान शिव के रूप में वापसी कर रहे हैं, वो भी रणबीर कपूर की मेगाबजट फिल्म ‘रामायण’ में।

फिल्म पहले से ही अपने दमदार कास्ट को लेकर सुर्खियों में है — रणबीर कपूर श्रीराम, साई पल्लवी सीता, और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में मोहित रैना का शिव रूप में जुड़ना फिल्म की भव्यता को और बढ़ा देता है।

सोशल मीडिया पर इस खबर के आते ही फैन्स ने खुशी जताई। एक यूज़र ने लिखा, “अब आया असली मज़ा!”, तो वहीं दूसरे ने कहा, “बिना मोहित रैना के शिव अधूरे हैं!”

सूत्रों की मानें तो मोहित रैना का किरदार फिल्म में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देगा, जहाँ श्रीराम और महादेव के बीच संवाद दर्शकों को आध्यात्मिक गहराई का अनुभव कराएगा।

मोहित रैना इससे पहले टीवी पर कई वर्षों तक शिव की भूमिका निभा चुके हैं और इस रोल में उनकी गंभीरता, अभिनय और दिव्यता को दर्शकों ने खूब सराहा था। ऐसे में अब उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर उसी अवतार में देखना फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

क्या – परेश रावल को रिप्लेस कर पाएंगे पंकज त्रिपाठी, निभायेंगे बाबूराव का रोल?

Related Post