Housefull 5 : खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले 4 साल से जिस तरह स्ट्रगल कर रहे है, वो उनके फैन्स को ही नहीं बल्कि फिल्म बिजनेस को भी ठेस पहुंचा रहा है। लेकिन हाउसफुल 5 (Housefull 5) को जैसी एडवांस बुकिंग मिली है उससे उम्मीद है कि ये फिल्म अक्षय के लिए बॉक्स ऑफिस से गुड न्यूज लेकर आने वाली है। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 (Housefull 5) आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म के टीजर,ट्रेलर और गानों को जनता से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थिएटर्स में इस फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) रिलीज से एक दिन पहले मजबूत हुई एडवांस बुकिंग
फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) के लिए एडवांस बुकिंग लगभग एक हफ्ते पहले शुरू हो गई थी। शुरुआत में फिल्म के टिकट बहुत स्लो स्पीड से बुक होने शुरू हुए जिसकी वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर शक हो रहा था। मगर रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को बुकिंग ने रफ्तार पकड़ी और दिन के अंत तक हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग एक अच्छे आंकड़े तक पहुंच गई।
रिपोर्ट्स कि माने तो हाउसफुल 5 (Housefull 5) के पहले दिन के लिए 1 लाख 76 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए है। इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपए का एडवांस कलेक्शन भी कर लिया है। नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स की बात करे तो यहां फिल्म के लिए 94 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं।
पहले दिन ही मिलेगी दमदार ओपनिंग
इस साल बॉलीवुड फिल्मों की एडवांस बुकिंग देखे तो सबसे बड़ी बुकिंग विकी कौशल स्टार छावा की रही थी। नेशनल चेंज में इसके 23 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे।और फिल्म को पहले दिन 33 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।जबकि सलमान खान की फ्लॉप फिल्म सिकंदर ने नेशनल चेन्स में 1 लाख 43 हजार टिकटों की बुकिंग के साथ 27 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी।
93 हजार टिकट एडवांस में हुए थे बुक
हाउसफुल 5 (Housefull 5) की बुकिंग के सबसे करीब अजय देवगन की रेड 2 के आंकड़े हैं। इस फिल्म के लिए नेशनल चैन्स में लगभग 93 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे और ओपनिंग 19 करोड़ से ज्यादा थी रेड टू के मुकाबले हाउसफुल 5 की बुकिंग थोड़ी ज्यादा है।इस आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि अक्षय की फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काम से कम 18 से 19 करोड़ की रेंज में ओपनिंग तो मिलनी ही वाली है।
लॉकडाउन के बाद अक्षय को सबसे बड़ी ओपनिंग 2021 में आई सूर्यवंशी से मिली थी जिसने पहले दिन 26 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया था जबकि उनकी ही फिल्म स्काई फोर्स, बड़े मियां छोटे मियां और राम सेतु जैसे फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 15 से 16 करोड़ की रेंज में रहा हालांकि अक्षय की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कामयाबी लेकर नहीं आई थी।
दोपहर के बाद शो में और भी बढ़ेगी भीड़
मगर हाउसफुल 5 (Housefull 5) पिछले 4 सालों में अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है। हाउसफुल 5 के पक्ष में सबसे बड़ी चीज है कि यह एक हिट फ्रेंचाइजी से आ रही कॉमेडी फिल्में है पिछले कुछ समय से बॉलीवुड ने ऑडियंस को कोई दमदार कॉमेडी फिल्म दी भी नहीं है।ऐसे में लाफ्टर का सॉलिड डोज हाउसफुल 5 के काम आएगा।
फिल्म के लिए वॉक इन दर्शक भी अच्छे खासे होंगे और अगर रिव्यू पॉजिटिव मिल गए तो दोपहर के बाद शो में भीड़ और भी बढ़ेगी यानी अगर सब कुछ हाउसफुल 5 के पक्ष में हो रहा तो यह 20 से 22 करोड़ की रेंज में भी कमाई कर सकती है अब देखना है कि हाउसफुल 5 के पहले शो के साथ ही ऑडियंस का कैसा रिएक्शन सामने आता है। Housefull 5 :