Abir Gulaal Teaser: भारत में गजब की फैन फॉलोइंग रखने वाले मशहूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। अपनी नई फिल्म अबीर गुलाल में पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
अबीर गुलाल का टीजर हुआ आउट:
फवाद खान और वाणी कपूर के रोमांस से भरी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड का वह रोमांस देखने को मिलेगा जो काफी दिनों से कही खो सा गया है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से फिल्म को लेकर यही दावा किया गया है। और इसके टीजर को देखकर भी यही एहसास हो रहा है कि फिल्म रोमांस से भरी होगी।
अबीर गुलाल के टीज़र की शुरुआत अनिल कपूर की फिल्म 1942: ए लव स्टोरी का गाना ‘कुछ न कहो…कुछ भी न कहो ‘ गाने के साथ होती है। फवाद और वाणी अपने चार्मिंग अंदाज के साथ एक कार में कही जा रहे हैं। फवाद प्यार से वाणी को देखते हुए ‘कुछ न कहो…कुछ भी न कहो ‘ गाना गुनगुना रहे है, और बाहर तेज बारिश हो रही हो, जो माहौल को और भी रोमांटिक बना रही है।
पहले सीन को देखकर ऐसे लगेगा कि दोनों कपल है। लेकिन अगले ही पल दर्शकों का यह भ्रम वाणी के एक सवाल से टूट जाता है, जब वो फवाद से पूछती है “तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो? तो फवाद कहते हैं- तुम चाहती हो मैं करूं? मतलब साफ है, ये लव स्टोरी उतनी सिंपल नहीं जो देखकर आपको लगती है।
वाणी कपूर ने शेयर किया अबीर गुलाल का टीजर वीडियो:
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म अबीर गुलाल का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि – “इंतजार खत्म हुआ, हम प्यार को अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बिग स्क्रीन्स पर वापस ला रहे हैं, जो कि ए रिचर लेन्स बैनर ने बनाई है। फिल्म इसी साल 9 मई को रिलीज होगी।”
गौरतलब है साल 2016 में भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लग गया था, जिसके बाद अब पहली बार फवाद खान की कोई फिल्म भारत में देखी जा सकेगी। इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर विदेश में हुई है। आरती एस बागड़ी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को Indian Stories और A Richer Lens Entertainment ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में फवाद खान, वाणी कपूर के अलावा रिद्धी डोगरा, लिजा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे । फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।
Bollywood : सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल