Sunday, 15 December 2024

ऋतिक रोशन के चाचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप, बंगाली सिंगर ने कहा ‘ उन्होंने मेरी स्कर्ट…

Bollywood News: राकेश रोशन के भाई और रितिक रोशन के चाचा राजेश रोशन जाने-माने म्यूजिक कंपोजर रह चुके हैं। 50…

ऋतिक रोशन के चाचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप, बंगाली सिंगर ने कहा ‘ उन्होंने मेरी स्कर्ट…

Bollywood News: राकेश रोशन के भाई और रितिक रोशन के चाचा राजेश रोशन जाने-माने म्यूजिक कंपोजर रह चुके हैं। 50 साल से अधिक इस क्षेत्र में काम कर चुके राजेश रोशन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। लेकिन इस बार इनका नाम उनके किसी अचीवमेंट की वजह से नहीं, बल्कि इन पर लगे एक संगीन आरोप की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। इन पर बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जब से यह खबर सामने आई है, इनके चाहने वाले इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं।

बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती ने लगाया राजेश रोशन पर आरोप:

बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती ने आपने एक पॉडकास्ट के दौरान राजेश रोशन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पॉडकास्ट के दौरान अपने साथ हुई घटना को रिकॉल करते हुए लग्नजिता ने बताया कि सालों पहले मुंबई में राजेश रोशन ने उन्हें सेक्सुअली हराश किया था।

पॉडकास्ट के दौरान लग्नजिता ने बताया कि – “जब मैं मुंबई में रहती थी तो उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज स्थित घर में मिलने के लिए बुलाया था। यह एक आलीशान जगह थी, जिसे काफी अच्छी तरह से सजाया गया था। मैं वहां पहुंची और बैठ गई। वह मेरे बगल में बैठ गए। मैंने कई विज्ञापन जिंगल गाए। मेज पर एक आईपैड था। उन्होंने मुझसे अपना कुछ काम दिखाने के लिए कहा। जैसे ही मैं आईपैड ब्राउज किया, मैंने देखा कि वह मेरी तरफ बढ़ रहे हैं। मैंने इस पर गौर कर लिया था, लेकिन तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसी समय बिना किसी देरी के रोशन ने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। मैंने उससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। मैं बस उठी और वहां से बाहर चली गई। मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनकी समस्या और गलती थी कि उन्होंने ऐसा व्यवहार किया। यह मेरी गलती नहीं थी।” 

लग्नजिता चक्रवर्ती ने आगे यह भी बताया कि इकलौते राजेश रोशन ही नहीं है जिन्होंने उनके साथ ये हरकत की। बल्कि बॉलीवुड, एक्टिंग एरिया के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में इस तरह की हरकते होना बहुत ही आम है।

कौन हैं बंगाली गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती ?

सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी बैकग्राउंड सिंगर हैं। ये फिल्म ‘छोटूशकोन’ के लोकप्रिय गीत, ‘बसंतो एशे गेचे’ के लिए मशहूर हैं । इसके साथ ही इन्होंने कई विज्ञापन और जिंगल्स में अपनी आवाज दी है।

मुकेश खन्ना ने दिया Pushpa 2 का रिव्यू, फिल्म की इस बात से थोड़े निराश हैं अभिनेता

Related Post