Saturday, 14 September 2024

Adipurush : आलोचनाओं के बाद भी हुई पहले ही दिन बम्पर कमाई, तोड़े बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स

बॉलीवुड की इस समय की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Adipurush ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करते हुए 140 करोड़ का…

Adipurush : आलोचनाओं के बाद भी हुई पहले ही दिन बम्पर कमाई, तोड़े बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स

बॉलीवुड की इस समय की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Adipurush ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करते हुए 140 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है और इस बात की पुष्टि की है खुद फ़िल्म में माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन ने। हालांकि यह फ़िल्म की कमाई का ग्लोबल आंकड़ा है और हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि में फ़िल्म ने अलग – अलग कलेक्शन किया है।

Adipurush

भगवान राम की जीवन कथा पर बनी इस फ़िल्म (Adipurush) का बजट 650 करोड़ का था और फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही फ़िल्म ने अब तक बड़ा कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर बने कई रिकार्ड्स भी टूटे हैं। चाहे आप फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें या फिर हॉल्स में हनुमान जी के लिए एडवांस में बुक एक सीट की… इस फ़िल्म ने लोगों के अंदर कई मायनों में उत्सुकता पैदा की है। यही कारण है कि फ़िल्म लगातार बम्पर कमाई कर रही है।

फ़िल्म के डायलॉगस और सीन्स की जमकर हो रही है आलोचना –

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर बनी इस फ़िल्म को आधुनिक मोड़ देने का पूरा प्रयास किया गया है ताकि आजकल के बच्चे एक रोचक तरीके से श्री राम के वास्तविक स्वरूप को जान सकें। लेकिन लोगों का कहना है कि आधुनिकता के चक्कर में फ़िल्म के मेकर्स ने श्री राम की छवि के साथ ही खिलवाड़ कर दिया है। दर्शाये गए काफी सीन्स और बोले गए अधिकांश डायलॉग्स में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे रामायण की छवि खराब हुई है। आलोचकों का यह भी कहना है कि इस तरह की रामायण पर बनी फिल्म्स नयी पीढ़ी को गुमराह कर रही हैं। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की है जिसमें हिंदु भावनाओं को आहत करने की बात का जिक्र हुआ है।

आलोचनाओं का फ़िल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं

ओम रावत के निर्देशन में बनी Adipurush की लगातार एडवांस बुकिंग चालू है। प्राप्त खबरों के अनुसार भारत में अब तक 95 करोड़ जिसमें से तेलुगू में 58.5 करोड़, हिंदी वर्जन ने 35 करोड़, तमिल में 70 लाख और मलयालम में 40 करोड़ का बिज़नेस हुआ है। इसके अलावा फ़िल्म ने ग्लोबल लेवल पर भी अच्छी कमाई की है।

Karan Deol Drisha Wedding- करण देओल की संगीत में देओल परिवार की धूम , दूल्हे दुल्हन के लुक ने जीता दिल

Related Post1