Site icon चेतना मंच

बेशर्म रंग के बाद अर्जित सिंह के गाने रंग दे तू मोहे गेरुआ पर सियासत, कोलकाता में कैंसिल हुआ उनका कॉन्सर्ट

Arijit Singh

कोलकाता – नए साल के मौके पर कोलकाता (Kolkata) की इको पार्क में होने वाला बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अर्जित सिंह का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब पश्चिम बंगाल में सियासत काफी गर्म हो गई है। इस कंसर्ट के रद्द होने के बाद भाजपा और राज्य मंत्रियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने यह आरोप लगाया है कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सामने अरिजीत सिंह ने ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना गाया था इसी वजह से अरिजीत सिंह के नए साल पर होने वाले कंसर्ट को रद्द किया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने अर्जित सिंह (Arijit Singh) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का है। इसी वीडियो का हवाला देते हुए अमित मालवीय ने अरिजीत सिंह के प्रोग्राम को कैंसिल करने को लेकर सवाल उठाया है।

G-20 को बताया जा रहा कॉन्सर्ट को रद्द करने की वजह –

कोलकाता के राज्यमंत्री व राज्य के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक G-20 के निर्धारित कार्यक्रम से टकराने की वजह से शो की अनुमति नहीं दी जा सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 की ही वजह से सलमान खान के एक कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा है।

मेयर फिरहाद हकीम ने अपने बयान में कहा कि -“G-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम होगा। कन्वेंशन हॉल इको पार्क के ठीक सामने है, इस कार्यक्रम में कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस को लगा कि अर्जित के कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था डगमगा सकती है। अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के शो में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।”

Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू

Exit mobile version