Site icon चेतना मंच

हिट है अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, सरदार जसवंत सिंह की कहानी ने जीता दिल

Mission Raniganj

मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू – बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) आज सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रानीगंज में हुए देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के मेन लीड सरदार जसवंत सिंह का किरदार निभाया है।

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को कैसी लगी फ़िल्म को लेकर दर्शकों का क्या रिस्पांस है ? आईए जानते हैं।

दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग में काफी ठंडा रिस्पांस देखने को मिला था। ऐसे में यह लग रहा था की फिल्म बुरी तरह से पिट जाएगी। लेकिन अब फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों का जो रिस्पांस सामने आया है उसे एक बार फिर फिल्म के हिट होने की उम्मीद बढ़ी है।

Mission Raniganj ने जीता दर्शकों का दिल :

टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) , कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), रवि किशन (Ravi kishan) जैसे कई बड़े कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।

इस फिल्म की कहानी जसवंत सिंह गिल की कहानी है। जसवंत सिंह गिल जिन्होंने रानीगंज में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान अपनी सूझबूझ से बचाई थी। उन्हीं की कहानी को बड़े पर्दे पर चित्रित किया गया है। जिसमें अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है।

आज इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघर के बाहर तक इसी फिल्म की चर्चा छाई हुई है। एडवांस बुकिंग में ठंडा रिस्पांस मिलने के बाद, अब फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों का बहुत ही जोशीला रिस्पांस सामने आया है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म के रिव्यू में लिखा है कि -“अभी इंटरवल है। मिशन रानीगंज एक रोमांचक और दिलचस्प फिल्म है। बिना समय बर्बाद किया फिल्म अपनी असली कहानी दिखाती है। अक्षय कुमार ने कमाल का काम किया है, और बाकी सारे स्टार कास्ट भी शानदार हैं। अब दूसरे हाफ का इंतजार है। ”

वही एक अन्य यूज़र ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए लिखा है कि -“अभी इंटरवल हो गया है। फर्स्ट हाफ जबरदस्त है। अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी है। रोंगटे खड़े करने वाले कई सारे सीन हैं। इस फिल्म को देखने से चूकना नहीं चाहिए। जाएं और मिशन रानीगंज देखें”

वही पूरी फिल्म देख चुके कुछ दर्शकों का भी रिस्पांस सामने आया है, जिन्हे अक्षय कुमार की फिल्म ‘Mission Raniganj’ की कहानी सुपरहिट लगी है।

पूरी फिल्म देख चुके एक दर्शक का कहना है कि उन्हें यह फिल्म हार्ट टचिंग लगी, जिसमें कई सारे इमोशनल सीन हैं। दशक के मुताबिक फिल्म का एक-एक सीन बेहद खास है। और अक्षय कुमार ने अपने किरदार को बेहद ईमानदारी से पर्दे पर उतारा है।

आमिर खान की बेटी इरा से इंप्रेस हुए Salman Khan, कह दी ये बात

Exit mobile version