Site icon चेतना मंच

Anupam Kher Birthday Special- 37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर ऐसे तय किया अनुपम खेर ने

Anupam Kher

Anupam Kher Birthday Special- आज बॉलीवुड के महान अभिनेता अनुपम खेर अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 मार्च 1955 को शिमला के एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे अभिनेता के पिता का नाम पुष्कर नाथ खेर जो कि वन विभाग में क्लर्क थे और मां का नाम दुलारी खेर है।

हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और पंजाबी भाषाओं में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके अभिनेता ने एक्टिंग के हर फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा। कभी एक बेहतरीन कलाकार के रूप में सब के दिलों पर राज किया, तो कभी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर किया, यही नहीं फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी इन्होंने बखूबी निभाई।

Advertising
Ads by Digiday

साल 1984 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म (Anupam Kher Debut Movie Saransh) ‘सारांश’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने बॉलीवुड की 500 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। और एक्टिंग की दुनिया में मिलने वाले कई राष्ट्रीय पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। इन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 8 फिल्म फेयर पुरस्कार समेत पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।

37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर –

अनुपम खेर की कुल नेटवर्थ आज करीब 450 करोड़ रुपए की है। मुंबई के जुहू बीच और अंधेरी में उनके पास दो बंगले हैं, कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक अभिनेता अनुपम खेर के पास कभी पैसों की इतनी किल्लत थी, कि उन्हें अपने कई रातें प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी। जेब में मात्र ₹37 लेकर वो सपनों के शहर मुंबई में अपना कैरियर बनाने आए थे। लगभग 3 साल तक उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला और उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई रातें प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपनी लगन नहीं छोड़ी। आपकी कड़ी मेहनत के दम पर आज इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है। आज मुंबई में इनका एक एक्टिंग स्कूल भी खुल गया है।

Anupam Kher : अनुपम खेर की निजी जिंदगी –

साल 1979 में अनुपम खेर ने अपनी कॉलेज की दोस्त और अभिनेत्री मधुमालती के साथ शादी रचाई। हालांकि जल्द ही मधुमालती के साथ उनके रिश्ते में खटास आने लगी और शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद साल 1985 में अनुपम खेर ने अभिनेत्री किरण खेर के साथ शादी रचाई। यही नहीं अभिनेता ने अभिनेत्री के बेटे सिकंदर को भी अपनाया। यह तीनों एक खुशहाल पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं।

Sanjay Leela Bhansali Birthday Special- तो इस वजह से है संजय लीला भंसाली को वैश्याओं से खास लगाव

Exit mobile version