Wednesday, 19 March 2025

कौन है आश्रम-3 पार्ट-2 में तहलका मचाने वाली पम्मी ?

Ashram-3 Part-2: इन दिनों सोशल मीडिया पर आश्रम-3 के पार्ट-2 की खूब चर्चा हो रही है। आश्रम-3 का पार्ट-2 इन…

कौन है आश्रम-3 पार्ट-2 में तहलका मचाने वाली पम्मी ?
Ashram-3 Part-2: इन दिनों सोशल मीडिया पर आश्रम-3 के पार्ट-2 की खूब चर्चा हो रही है। आश्रम-3 का पार्ट-2 इन दिनों एमएक्स प्लेयर पर धूम मचा रहा है। आश्रम वेबसीरीज के तीनों सीजन सुपर हिट रहे हैं। आश्रम-3 का पार्ट-2 अधिक ही बोल्ड बनकर सामने आया है। आश्रम-3 के पार्ट-2 में Sex के खुल्लम-खुल्ला सीन दिखाए जा रहे हैं। आश्रम-3 के पार्ट-2 में पम्मी का किरदार अधिक ‘बोल्ड‘ रूप में दिखा गया है। आश्रम सीरीज की पम्मी रियल लाइफ में कौन है? यह सवाल खूब ट्रेंड कर रहा है।

प्रसिद्ध हिरोइन है आश्रम सीरीज की पम्मी

आश्रम-3 के पार्ट-2 में तहलका मचाने वाली पम्मी वास्तव में कौन है? इस सवाल का विस्तार से जवाब यहां दियाा जा रहा है। आश्रम-3 के पार्ट-2 में बोल्ड सीन देने वाली किरदार पम्मी का असली नाम अदिति पोहनकर है। आपको बता दें कि आश्रम वेब सीरीज में पम्मी का किरदार निभाने वाली हिरोइन अदिति पोहनकर का जन्म 31 दिसंबर 1994 को सुधीर और शोभा पोहनकर के घर हुआ था। 25 वर्षीय अभिनेत्री के पिता एक पूर्व मैराथन रनर थे और उनकी मां एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी थीं। आश्रम के अलावा, अदिति ने ‘लाई भारी’, ‘जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम’ जैसी फिल्मों और वेब शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस किया है।

आश्रम की सफलता के बाद अदिति पोहनकर की नेट वर्थ में बड़ा उछाल

एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 2019 तक अदिति पोहनकर की कुल संपत्ति $1 मिलियन थी। आश्रम की सफलता के बाद अदिति पोहनकर की नेट वर्थ में बड़ा उछाल आया है। वर्तमान में अदिति पोहनकर की नेटवर्थ तीन मिलियन डॉलर से भी अधिक हो गई है। कई फिल्मों और टीवी शो में अभिनय के अलावा वह कई विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं।
आश्रम के शुरूआती एपिसोड्स में सीधी सादी दिखने वाली अदिति रियल में काफी बोल्ड है। अदिति पोहनकर अपनी सिजलिंग तसवीरों से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करती है। ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर मॉडर्न, हर लुक में वह कहर ढाहती हैं। अदिति को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आश्रम का तीसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। अदिति पोहनकर  के अलावा आश्रम-3 के पार्ट-2 में भी फिल्म स्टार सन्नी देओल की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आश्रम वेब सीरीज कसे एक चर्चित भारतीय बाबा के जीवन पर बनाया गया है।

अब दिल्ली वाले भी ले सकेंगे क्रूज का आनंद, योजना बन रही

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post