Birthday Special: कॉस्ट्यूम डिजाइनर से बॉलीवुड में दबंग गर्ल बनने तक सफर

Sonakshi sinha 2016 latest 2932x2932 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 JUN 2022 11:00 AM
bookmark
  Birthday Special: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 35वा जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारा से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था। सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म दबंग करने के बाद सोनाक्षी के लिए फिल्मों के तांता लग गए। सोनाक्षी की बेशुमार खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं। लाखों लोग सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सोनाक्षी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं   फैशन डिजाइनिंग से की शुरुआत सोनाक्षी मशहूर कलाकार शत्रुधन सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की बेटी हैं। पटना में जन्म लेने के बावजूद सोनाक्षी का पालन पोषण मुंबई में ही हुआ है। सोनाक्षी ने 12वी के बाद फैशन डिजाइनिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करते हुए सोनाक्षी ने कई फिल्मों में अपनी डिजाइन की ड्रेस कलाकारों को पहनाई। 2005 में रिलीज हुई फ़िल्म मेरा दिल लेके देखो समेत कई फिल्मों के लिए सोनाक्षी ने ड्रेस को डिजाइन किया. सोनाक्षी के अंदर कही न कही एक्टिंग करने की इच्छा पनपते रहती थी। हालांकि शत्रुधान सिन्हा नही चाहते थे की सोनाक्षी फिल्मों में आए। सलमान खान के मनाने पर सलामन के साथ 2010 में सोनाक्षी ने दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म में सोनाक्षी के एक्टिंग को काफी सराहा गया। दबंग फिल्म को लेके सोनाक्षी को फिल्मफेयर, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स, स्टारडस्ट समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले। दबंग फिल्म का डायलॉग थप्पड़ से प्यार नहीं लगता साहेब, प्यार से लगता है भी काफी पॉपुलर हुआ। दबंग फिल्म के बाद सोनाक्षी ने बैक टू बैक हिट फिल्म दी। हॉलीडे, राउडी राठौर, अकीरा आदि जैसे फिल्मों में बेहतर एक्टिंग का प्रदर्शन कर सोनाक्षी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। मोटे होने की वजह से उड़ा मजाक सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले बहुत मोटी थी। उनके मोटापे के कारण एक मॉडल ने उन्हें गाय तक कह दिया था। सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले 90 किलो की थी। पहली फिल्म करने से पहले सोनाक्षी ने अपना 30 किलो वजन कम किया था। उन्होंने अपना वेट लॉस योग, जिम, स्विमिंग, डाइट, एक्सरसाइज की मदद से किया। सोनाक्षी अक्सर अपने वर्कआउट की पोस्ट फैंस के साथ सांझा करती रहती हैं। बड़े परदे के साथ साथ सोनाक्षी टीवी रियलिटी शोज पर भी जज की भूमिका निभाते नजर आई हैं। सोनाक्षी अपने निजी जिंदगी के बारे में चर्चा तो नही करती पर अक्सर मीडिया में उनके अफेयर्स को लेके खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में रिंग पहनकर सोशल मीडिया पर बिग डे का कैप्शन लिखते हुए स्टोरी लगाई जिस के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं को उनकी सगाई हो गई। वैसे असली सोना ने असल बात अपने चाहने वालों को अभी बताई नही है।
अगली खबर पढ़ें

याद आयेंगे पल....गुनगुना कर दुनिया को अलविदा कह गए KK, जाने इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें

Picsart 22 06 01 12 06 06 625
KK Biography
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 JUN 2022 00:15 PM
bookmark
Bollywood- बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके (KK) महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। 31 मई, मंगलवार की रात कलकत्ता में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से, केके जमीन पर गिर गए जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहली नजर में डॉक्टरों ने केके की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है। हालांकि पुलिस ने इसे असामान्य मौत का मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केके की मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा।

मशहूर सिंगर की सुरीली आवाज ने दिलाई पूरी दुनिया में उन्हें पहचान-

23 अगस्त 1968 को देश की राजधानी दिल्ली में जन्मे कृष्ण कुमार कुन्नाथ यानी केके (Krishna Kumar kunnath or Kk) अपनी खूबसूरत आवाज की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। इनका जन्म एक मलयाली परिवार में हुआ था। दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। साल 1991 में इन्होंने अपनी बचपन की दोस्त और प्यार ज्योथी कृष्णा (Kk wife Jyothi krishna) के साथ सात फेरे लिए। इनके दो बच्चे हैं एक बेटा नकुल और एक बेटी तामरा।

बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे केके-

जाने-माने सिंगर केके का बचपन का सपना डॉक्टर बनने का था परंतु उनका सिंगिंग टैलेंट उन्हें इस क्षेत्र में ले आया। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इन्हें एक कंपनी में मार्केटिंग एक्सक्यूटिव की नौकरी मिली। लेकिन इनका सपना तो कहीं और था। इन्होंने दिल्ली के कई विज्ञापन एजेंसियों के लिए भी अपनी आवाज दी। अपने दोस्तों के साथ मिलकर इन्होंने एक रॉक बैंड की स्थापना की। साल 1994 में सिंगिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ये मुंबई आ गए। बॉलीवुड में ब्रेक पाने के लिए इन्होंने लूइबेन को रंजीत बारोट शिव माथुर और लेसी लुईस को अपना डेमो भी दिया। सबसे पहले इन्हें यूटीवी द्वारा एक विज्ञापन का गीत गाने के लिए ऑफर मिला। बॉलीवुड में इन्हें पहला ब्रेक (Kk first bollywood break) साल 1996 में आई फिल्म माचिस के गाने 'छोड़ आए हम' में मिला परंतु इस गाने में इनके साथ कई और सिंगर भी मौजूद थे। सोलो सिंगिंग का मौका इन्हें साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से मिला। इसी गाने के जरिए इन्हें पूरे देश में पहचान मिली। इसके बाद इसी साल इनका एक एल्बम रिलीज हुआ था जिसका नाम था ‘याद आएंगे वह पल’। इनका यह एल्बम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। आज भी स्कूल कॉलेज के विदाई समारोह में गाए जाने वाला यह लोकप्रिय गाना है।

केके का सिंगिंग कैरियर-

कृष्ण कुमार कुन्नाथ यानी केके ने अपने सिंगिंग कैरियर में 3500 से अधिक जिंगल्स के साथ बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। इन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं। फिल्मों के अलावा जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, जस्ट डांस, जैसे टीवी सीरियल्स के गानों में भी इन्होंने अपनी आवाज दी है। साल 1999 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन के लिए इन्होंने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना भी गाया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। आज केके भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन इनकी खूबसूरत आवाज हमेशा हमारे कानों में रस घोलती रहेगी। इनके निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूबा हुआ है। ईश्वर इनके परिवार व चाहने वालों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
Singer KK Death Mystry- चेहरे और सिर पर चोट के निशान, दर्ज हुआ असामान्य मौत का मुकदमा
अगली खबर पढ़ें

Singer KK Death Mystry- चेहरे और सिर पर चोट के निशान, दर्ज हुआ असामान्य मौत का मुकदमा

Picsart 22 06 01 11 17 01 566
PC- Social Media
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 JUN 2022 11:19 AM
bookmark
Singer KK-कल रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में चल रहे लाइव कंसर्ट में परफॉर्मेंस देने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नाथ की अचानक मौत हो गई। अभी तक जो खबर सामने आई थी उसके मुताबिक परफॉर्मेंस देने के बाद के के अचानक जमीन पर गिर गए। इन्हें जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहली नजर में डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट का केस बताया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि पुलिस ने इसे असामान्य मौत का मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि पुलिस को केके (Singer KK) के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिसकी वजह से पुलिस ने इसे असामान्य मौत का मामला बताते हुए मौत की छानबीन शुरू की है। केके का परिवार कोलकाता पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि परिवार की अनुमति के बाद केके का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी।

कुछ लोगो का कहना शो के दौरान असहज महसूस कर रहे थे -

हालांकि पुलिस ने इस मामले को असामान्य मौत बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है, यह भी खबर सामने आ रही है कि सिंगर केके शो के दौरान भी काफी असहज महसूस कर रहे थे। उन्हें तेज रोशनी से भी परेशानी हो रही थी जिसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की। यहां तक कि उन्होंने कॉन्सर्ट के बीच में ब्रेक भी लिया। शो के बाद जब वह होटल पहुंचे तब भी उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही थी। फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि केके (Singer KK Death) की मौत किस वजह से हुई।
RIP KK- लोकप्रिय सिंगर केके का लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, मौत से ठीक पहले गाया 'हम रहे या ना रहे कल&'