Site icon चेतना मंच

Badshah Birthday Special- रैपर नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे बादशाह

Badshah

Badshah Birthday Special- बादशाह भारत के नंबर 1 रैपर हैं। बादशाह के रैप गाने हर पार्टी की शान है। बादशाह के गानों के बिना तो पार्टी ही अधूरी लगती है। बादशाह का नाम सुनते ही हर व्यक्ति खुद ही इनके गाने गुनगुनाने लगता है। बादशाह को हम सभी स्क्रीन पर और रील लाइफ में ही देखते हैं जिसके वजह से इनके व्यक्तित्व का अंदाजा हम अक्सर गलत लगा लेते हैं। रील लाइफ में बादशाह थोड़े सख्त और कभी कभी कठोर भी नज़र आ जाते हैं। हालांकि रियल लाइफ में बादशाह बिल्कुल अलग हैं। बादशाह रियल लाइफ में बहुत ही सरल व्यक्तित्व के इंसान हैं।

● 2006 में बादशाह ने शुरू किया था करियर:-

बादशाह का जन्म 19 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। एक बार इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने ये बताया था कि कैसे वो एक रैपर बने। असल में बादशाह (Badshah want to be an IAS officer) एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे मगर उनका ये सपना तो पूरा न हो सका, फिर बादशाह एक रैपर बन गए। बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में माफिया मुंडीर क्रू के साथ काम करके की थी। इसी के साथ बादशाह ने यो यो हनी सिंह के साथ एलबम ‘गेटअप जवानी’ में भी काम किया था। हनी सिंह के बाद बादशाह ने इंद्रदीप बक्शी के साथ जोड़ी कायम की। दोनों ने साथ में ‘सैटरडे सैटरडे’ गाना गया। ये गाना काफी ज्यादा हिट हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इसके बाद तो बादशाह ने एक के बाद एक बेहतरीन गाने दिए और खूब नाम कमाया।

Advertising
Ads by Digiday

वर्ष 2015 में बादशाह (Badshah and ashtha gill) ने आस्था गिल के साथ एक गाने में काम किया था जिसका नाम था ‘डीजे वाले बाबू’। ये गाना सबसे ज्यादा सुपरहिट रहा। ये गाना मात्र 24 घण्टे के अंदर ही भारतीय i tunes चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया था। इसके अलावा बादशाह के कई गाने काफी मशहूर हैं जैसे ‘ये लड़की पागल है’, ‘गेंदा फूल’ आदि। बादशाह का कहना है कि जब तक उनका गाना रिलीज नहीं हो जाता है तब तक उन्हें घबराहट ही रहती है। जब उनका गाना रिलीज होता है तब उनका मन शांत हो जाता है।

Anu Malik Birthday Special- आखिर कैसे अनु मलिक, सरदार मलिक से बन गए सिंगर

Exit mobile version