Bhumika Chawla | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 21 अगस्त 2023 | Bollywood News
Bhumika Chawla Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला का जन्मदिन है। 21 अगस्त 1978 को दिल्ली में जन्मी अभिनेत्री आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है। आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें –
भूमिका चावला का फिल्मी करियर –
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम (Tere Naam)’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान के साथ भूमिका चावला की पहली फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। अपनी पहली फिल्म में अभिनेत्री भूमिका चावला ने अपनी खूबसूरत अदाओं और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। इन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लिया, हालांकि इसके बावजूद बॉलीवुड में इनका सिक्का अधिक जम नहीं पाया। तेरे नाम के बाद भूमिका चावला ने रन (Run), सिलसिले (Silsile), दिल ने जिसे अपना कहा (Dil ne Jise Apna Kaha), दिल जो भी कहे (Dil Jo Bhi Kahe) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में भले ही भूमिका की कोई खास पहचान नहीं बन पाई लेकिन साउथ और तेलुगु फिल्मों में इनका करियर काफी अच्छा रहा। भूमिका चावला के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे उनके घर में एक बड़े भाई और छोटी बहन है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1997 में एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए भूमिका मुंबई आई। काफी संघर्ष और शुरुआती दौर में विज्ञापन और वीडियो एल्बम में काम करने के बाद इन्हें ज़ी टीवी के शो ‘हिप हिप हुर्रे (Hip Hip Hurre)’ में देखा गया। उनके फल में करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से हुई। तेलुगु में इनकी पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘युवाकुदु’ थी। तेलुगु फिल्म कुशी’ के लिए भूमिका चावला को फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
तेलुगू सिनेमा में करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंचने के बाद भूमिका ने बॉलीवुड फिल्मों में आने का निर्णय लिया, और सलमान खान (Bhumika Chawla And Salman Khan) की फिल्म ‘ तेरे नाम’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। भूमिका को साल 2016 में रिलीज हुई ‘एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: Untold Story) में महेंद्र सिंह धोनी की बहन का रोल निभाते हुए देखा गया। इस फिल्म के पूरे 7 साल बाद एक बार फिर भूमिका सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई फिल्म में इन्होंने पूजा हेगडे की भाभी का किरदार निभाया है। तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी ये कभी-कभी छोटे-मोटे किरदार निभाते नजर आ जाती हैं।
Bhumika Chawla Birthday Special-
अपने योगा टीचर पर दिल हार बैठी थी भूमिका चावला –
अब अगर बात करें भूमिका चावला की निजी जिंदगी की तो साल 2007 में भूमिका चावला ने अपने योगा टीचर भारत ठाकुर के साथ शादी रचाई थी। फिल्मों में आने से पहले ही भारत ठाकुर, भूमिका चावला के योगा ट्रेनर थे। धीरे-धीरे इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2007 में दोनों ने शादी रचा ली। साल 2014 में भूमिका ने अपने बेटे को जन्म दिया। फिलहाल भूमिका चावला अपने पति भारत ठाकुर और बेटे के साथ खुशहाल पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रही हैं।
ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube