Jayeshbhai Jordar- रणवीर सिंह की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, इनका गुजराती अंदाज जीत रहा सबका दिल

Picsart 22 04 19 12 43 02 318
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर हुआ रिलीज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 APR 2022 00:49 PM
bookmark
Jayeshbhai Jordar- काफी समय से प्रतीक्षारत फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बोमन ईरानी (Boman Irani) भी अहम किरदार में नजर आए है। यूं तो इस इस फिल्म की कहानी बेहद सिंपल है, लेकिन एक बार फिर अपनी खूबसूरत अभिनय से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने वाले हैं।

एक साधारण लड़के के जीवन पर बनी है फिल्म जयेशभाई जोरदार-

फिल्म जयेश भाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) की कहानी बहुत ही साधारण सी है यह फिल्म एक गुजराती लड़के के जीवन पर बनी है जो अपने पिता के पद चिन्हों पर चलता हुआ गांव का सरपंच बनता है। फिल्म की कहानी उस समय नए मोड़ पर पहुंचती है जब जयेशभाई जो की पत्नी यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी की डिलीवरी होनी होती है। तब लोगों के मन में बस यही सवाल होता है कि लड़का होगा या लड़की? जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिलता है कि बाद में रणवीर की पत्नी एक लड़की को जन्म देती है। बाद में जयेश भाई अपनी लड़की और पत्नी के हक के लिए हर काम करता है। जिससे वह जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) बन जाता है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

The Archies -सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के डेब्यू फिल्म की शूटिंग आज से शुरू
फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म काफी मनोरंजक साबित होने वाली है। फिल्म के जरिए बहुत ही हास्य अंदाज में दर्शकों तक एक बहुत ही सटीक मैसेज पहुंचने वाला है। साथ ही फिल्म में रणवीर सिंह का एक ऐसा किरदार देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। फिल्म का ट्रेलर को लोगों को बहुत पसंद आ रहा है अब देखने वाली बात यह है कि यह फिल्म लोगों के दिलों तक पहुंचने में कितनी कामयाब होती है।
अगली खबर पढ़ें

The Archies -सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के डेब्यू फिल्म की शूटिंग आज से शुरू

Picsart 22 04 18 22 32 29 046
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के डेब्यू फिल्म की शूटिंग आज से शुरू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 APR 2022 10:38 PM
bookmark
The Archies- आज से सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Augastya Nanda) की डेब्यू फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। फ़िल्म का पहला शॉट आज ही शूट किया गया है। इस फ़िल्म की कुछ झलक इसके निर्देशक रीमा कागती (Reema Kagati) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ये फ़िल्म काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि इसमें एक नहीं बल्कि तीन नए चेहरे आपके सामने आने वाले हैं। ये तीनों ही उम्र में अभी काफी छोटे हैं। इन तीनों को ही लांच करने का जिम्मा जोया अख्तर ने लिया है। इसको जोया और रीमा कागती प्रोड्यूस कर रहे हैं और अगर बात करें इसके निर्देशन की तो वो जोया करेंगी। बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म कॉमिक होने वाली है।
World Heritage Day 2022- विश्व धरोहर दिवस की इस साल की थीम है ये, जाने इस दिन का इतिहास
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ ही यह खबर सामने आई है कि इस फ़िल्म में आर्ची एंड्रयूज की भूमिका अगस्त्य निभाएंगी। वहीं सुहाना और खुशी वेरोनिका और बेट्टी के किरदार को निभाते हुए नज़र आने वाली हैं।
Lock Upp- बिग बॉस विजेता प्रिंस नरूला इस वजह से हुए कंगना की जेल में कैद
तीनों ही एक्ट्रेस पहली बार इस फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। तीनों ही बड़े बड़े नामी खानदान से संबंध रखती हैं। सुहाना खान, शाहरुख खान (Shahrukh Khan's daughter Suhana Khan) की बेटी हैं। अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन की नातिन (Amitabh Bachchan's Grandson)हैं और वहीं खुशी कपूर, श्रीदेवी की बेटी (Shridevi's Daughter) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन हैं। ये तीनों ही बड़े नाम हैं। अब देखना है कि क्या ये भी अपने माता पिता की तरह ही बॉलीवुड में नाम बना पाते हैं या नहीं।
अगली खबर पढ़ें

Ranbir Alia Wedding- शादी की तस्वीरों ने दिलाई ऋषि कपूर और नीतू की शादी की याद

Picsart 22 04 15 21 27 39 695
रणबीर और आलिया की शादी ने दिलाई ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की याद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 APR 2022 09:53 PM
bookmark
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हर तरफ बस इन्हीं की लव स्टोरी के चर्चे थे। इनके फैंस बहुत ही बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 14 अप्रैल को एक दूसरे से शादी की। इस शादी में कुछ बहुत ही खास लोगों को आमंत्रित किया गया था। इतने खास मौके पर ज़ाहिर सी बात है कि ऋषि कपूर की याद लोगों को आनी ही थी। सभी ने उन्हें बहुत मिस किया। वैसे रणबीर और आलिया की शादी (Ranbir Alia Wedding) की एक बहुत ही खास बात थी। उनकी शादी में ऋषि और नीतू की शादी (Rishi Kapoor and Neetu Kapoor marriage) की झलक देखने को मिल रही थी।

रणबीर- आलिया की शादी में मिली ऋषि- नीतू की शादी की झलक-

परिवार और दोस्तों के बीच रणबीर और आलिया ने शादी (Ranbir Alia Wedding) की। इसके बाद दोनों ने आफ्टर पार्टी में भी जमकर एन्जॉय किया। न्यूली मैरिड कपल ने शैम्पेन भी पी। उनके शादी के फोटोज़ में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों साथ में जाम लगाते नज़र आ रहे हैं। बिल्कुल ऐसी ही फोटोज़ ऋषि और नीतू की शादी के भी सामने आए थे।
Ranbir Alia Wedding- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में 7 की जगह लिए सिर्फ 4 फेरे, जानें वजह
इस फोटो पर फैंस ने कहा है कि रणबीर और आलिया की शादी बिल्कुल ऋषि और नीतू की शादी की तरह ही हुई है। ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Rishi Kapoor and Neetu Kapoor) की फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं और दोनों ने हाथों में ड्रिंक ली हुई है। ऐसी ही तस्वीरें आलिया और रणबीर की शादी (Ranbir Alia Wedding) से भी सामने आई हैं। [caption id="attachment_21198" align="aligncenter" width="800"] Image source- Instagram[/caption] शादी के बाद न्यूली वेड कपल्स ने मीडिया के सामने मुंहदिखाई भी की और दोनों ही बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे थे। इनकी शादी की फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। फैंस दोनों की फोटोज पर बेस्ट कपल, रॉयल कपल कमेंट्स कर रहे हैं।