Birthday Special: भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री नर्गिस दत्त (Nargis Dutt) जिन्हें पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से नवाजा गया और राज्यसभा की सदस्य बनी आज उनका जन्मदिन है। खूबसूरत अदाकारा नर्गिस दत्त ने अपनी एक्टिंग की वजह से आज तक दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। जब भी टॉप एक्ट्रेसेज का नाम लिया जाता है उनमें नर्गिस का नाम जरूर शुमार होता है। नर्गिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद बताया जाता है।
नर्गिस का जन्म 1 जून, 1929 को तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी कलकत्ता में हुआ था। महज 5 साल की उम्र में नर्गिस ने अपना एक्टिंग का करियर शुरू कर दिया था। 1935 में रिलीज हुई खोज-ए-हक में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नर्गिस ने काम किया। 1942 में आई फिल्म तमन्ना ने एक्ट्रेस को पहचान दिलवाई। लेकिन एक फिल्म जो नर्गिस के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ वो है ‘मदर इंडिया’। इस फिल्म में अभिनेत्री ने मां का रोल किया जिसके बाद इनकी एक्टिंग के चर्चे देश में ही नही बल्कि पूरे विश्व में होने लगे। ये फिल्म कुछ इस तरह छाई की ऑस्कर्स में भी मदर इंडिया को नॉमिनेट किया गया।
करियर में सफलता प्राप्त करना जितना कठिन रहा उससे कहीं ज्यादा संघर्ष नर्गिस को अपने निजी जिंदगी में करना पड़ा। दरअसल नर्गिस राज कपूर से प्यार करने लगी थी।राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे, ऐसे में राज कपूर नर्गिस को वायदे तो कर रहे थे की वो उनसे शादी कर लेंगे पर असल में कर न पाए। 8 साल तक रिश्ते में रहने के बाद नर्गिस को एहसास को हुआ की ये रिश्ता आगे नहीं चलने वाला और इसे थी पर खत्म कर देना चाहिए। कहा जाता है ना की जो होता है अच्छे के लिए होता है, राज कपूर से अलगाव के बाद नर्गिस की मुलाकात सुनील दत्त से हुई। ये महज इतिफाक से होने वाली मुलाकात नहीं थी बल्कि जन्मों-जन्मों के रिश्ते में बांधने वाली मुलाकात थी। नर्गिस और सुनील को इस कदर मोहब्बत हो गई थी की दोनों ने शादी कर ली।
संजय दत की पहली फिल्म रॉकी 8 मई को रिलीज होने वाली थी पर नर्गिस कैंसर की बीमारी वजह से 3 मई को ही दुनिया को अलविदा कह गईं।