Site icon चेतना मंच

किशोर कुमार की कहानी आमिर खान की जुबानी, जल्द आएगी बायोपिक!

Kishore Kumar

Kishore Kumar

Bollywood News : फिल्मी जगत के एक्टर और सिंगर किशोर कुमार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कलाकार रहे है। किशोर कुमार अपने मजेदार गानों और अनोखे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाने की चर्चा लंबे समय से चर्चा होती रही है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उससे किशोर कुमार के प्रेमियों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

आमिर खान बन सकते हैं किशोर कुमार

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक का प्रस्ताव दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन ‘बर्फी’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग बसु करेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आमिर और अनुराग बसु के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर भूषण कुमार के साथ कई बार चर्चा हो चुकी है। अब तक दोनों के बीच कई मुलाकात भी हो चुकी हैं। बता दें कि आमिर खान खुद किशोर कुमार के बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अनुराग का इस प्रोजेक्ट को लेकर किया गया दृष्टिकोण बेहद पसंद आया है। फिल्म को एक खास अंदाज में पेश किया जा रहा है, जो आमिर को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है।

गुलशन कुमार की बायोपिक में भी आमिर के होने की चर्चा

कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी थीं कि आमिर खान गुलशन कुमार की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। हालांकि, बाद में इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं आया। हाल ही में फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान आमिर ने बताया था कि वह संगीत सीख रहे हैं और अब बेहतर गा सकते हैं। इस बयान को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह गुलशन कुमार की बायोपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब यह संभावना है कि उनकी संगीत ट्रेनिंग किशोर कुमार की बायोपिक में काम आएगी।

आमिर खान के आगामी प्रोजेक्ट्स

आमिर खान की अगली फिल्म ‘तारे जमीं पर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज डेट में बदलाव आया है। पहले यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। आमिर खान के फैन्स उनकी इस अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी आमिर खान की पिछली फिल्मों की तरह ही सफल होगी।

लॉरेंस की धमकियों से नहीं डरे भाईजान, सिंघम अगेन में दिखाएंगे कमल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version