Bollywood Tadka: बिग बॉस के परदे से निकलकर लाखों दर्शकों की चहेती बनी शहनाज गिल आजकल थैंक यू फॉर कमिंग पिक्चर से खासी चर्चा में हैं। पहली बात तो यह की थैंक यू फॉर कमिंग का थीम थोड़ा हटकर है लेकिन इसमें सना यानी शहनाज गिल के हॉट अंदाज लोगों के लिए चर्चा के विषय बने हुए हैं। बिग बॉस के लाइव शो में सपाट और सीधा बोलने के लिए मशहूर सलवार सूट में एक चंचल बच्चे की तरह रहने वाली शहनाज गिल दर्शकों की चाहती बन गई थी और फिर उसने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो शहनाज गिल से दर्शकों को वही उम्मीदें थी कि वह अपनी पुरानी छवि के साथ ही दर्शकों का मन मोहती रहेगी।
शहनाज गिल ने बदल दी है अपनी पूरी छवि
सना ने बताया लोग सोचते थे की सन सलवार सूट में ही अच्छी लगती है लेकिन मैंने उनका भ्रम तोड़ा और कहा मुझे देखिए अंदर से भी कितनी अच्छ लगती है सना। बॉलीवुड मेरा ड्रीम है और मैंने दर्शकों के सारे भ्रम तोड़ दिए और एक नई छवि के साथ हॉट अंदाज में सामने आई हूं। सना सलवार सूट में ही नहीं अंदर से भी अच्छी लगती है। बस यही अंदाज ऐसा नाका जो वह कहती है कुछ सोचती नहीं और सीधे से बोल जाती है।
बॉलीवुड मेरा ड्रीम है मैं उसके लिए स्टेप बाय स्टेप सीख रही हूं
अभिनेत्री सना ने कहा कि मुझे एक्टिंग में रहना है तो बहुत कुछ सीखना है और मैं स्टेप बाय स्टेप सीख रही हूं प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्टर सलमान खान से उन्होंने बिग बॉस के बाद फिल्म पर्दे पर क्या देखा! तो सना ने बताया कि मैं सलमान सर से सुझाव लेती हूं और वह खुलकर सुझाव देते हैं बॉलीवुड के बदलाव के लिए मैं काफी कुछ सीख रही हूं और काफी कुछ सीखा है।
थैंक यू फॉर कमिंग से बदलेगी लोगों की धीरे-धीरे सोच
थैंक यू फॉर कमिंग के सब्जेक्ट पर सना ने कहा- नए सब्जेक्ट पर फिल्में बनी चाहिए, शुरुआत हुई है और आगे भी ऐसी फिल्में आनी चाहिए। लोगों की सोच बदलेगी लेकिन एकदम नहीं अभी शर्म है लेकिन धीरे-धीरे उनकी सोच बदलेगी।
थैंक यू फॉर कमिंग एक शुरुआत है बननी चाहिए ऐसी भी फिल्में
सना कहती है मुझे नहीं लगता कि एकदम से लोगों की सोच बदलेगी, हां शुरुआत हुई है धीरे-धीरे लोगों की सोच बदलेगी। अभी वह यह भी कहेंगे अरे ऐसा भी होता है यह बात ऐसी कैसे कह दी लेकिन हां थैंक यू फॉर कमिंग से लोगों की सोच में बदलाव जरूर आएगा इससे पहले ओएमजी फिल्म बनी थी नए सब्जेक्ट पर फिल्म बनी थी उससे भी लोगों ने कुछ सीखा थैंक यू फॉर कमिंग से भी लोग सीखेंगे और इस तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए यह एक शुरुआत है।
मैं घर में हर बात शेयर करती हूं तभी तो बिंदास हूं
फिल्म देख कर जब घर में लोग जाते हैं तो परिवार के बीच बैठकर बातें करते हैं। क्या आप भी अपने घर जाकर अपने परिवार वालों से अपनी बातें शेयर करती हैं। इस प्रश्न पर सना ने कहा हां मैं भी और लोगों की तरह सबसे पहले अपने घर मम्मी पिताजी भाई बहन सबसे बातें शेयर करती हूं वह मेरे फ्रेंड पहले हैं बाद में मम्मी पापा और भाई हैं। मैं उनसे हर बात शेयर करती हूं और इसीलिए वह मेरी फ्रेंड हैं बाद में मेरे मम्मी पापा और भाई और इसीलिए मैं बिंदास हूं। फिल्म के विषय के बारे में पूछने पर कि क्या तुम्हें फिल्म के विषय पर कुछ सीखना पड़ा। सना ने फिर दिए कुछ सच्चे जवाब। मैं सब जानती हूं पहले से ही। सभी इस जवाब पर हंस पड़े। सना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा बतौर एक्टर मुझे बहुत कुछ सीखना है और मैं सीख रही हूं।
सलवार सूट की छवि से निकलकर बॉलीवुड के हॉट सीन दिए हैं और अब वह काफी चर्चा में है। सलवार सूट वाली बिंदास लड़की आजकल बॉलीवुड की बिंदास हीरोइन बन गई है। बाकी अभिनेत्री और सन में बस यही फर्क है। उसके बोलने का अंदाज बिंदास शहज है और कोई छल कोई दिखावा नहीं, हां चंचलता जरूर प्रभावित हो गई है।
सना ने इतनी मेहनत की हो गई बीमार
थैंक यू फॉर कमिंग में अपने रोल को लेकर सन एक्साइड है और उसके प्रचार प्रसार में भी खूब मेहनत की है। लेकिन अभिनेत्री सना के लिए थोड़ी सी चिंता की खबर है क्योंकि सन को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी और सोमवार को वह फूड प्वाइजनिंग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई और बाद में उन्हें रिया कपूर भी देखने गई और कुछ अन्य सितारे भी पहुंचे थे।
स्वस्थ होने का किया अपडेट
लेकिन बाद में सना ने थोड़ा ठीक होने पर अपनी एक पिक्चर ठीक होने की अपडेट भी साथ के साथ कर दिया है। आप देखिए सन के बदले हुए अंदाज, बॉलीवुड ड्रीम के लिए बदल रही है सना।
प्रस्तुति मीना कौशिक
साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडेक्स रेल ट्रैक तैयार
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।