मुंबई: एक्टर सलमान खान की फिल्म का लोगों का बहुत इंतजार रहता है। उनकी फिल्म साल में एक बार ही आती है यानि कि दर्शक उनको फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं लेकिन अकसर सलामान खान फिल्म को त्योहार के समय रिलीज करते हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। जानकारी मिल रही है कि इस फिल्म को दशहरा के अवसर पर रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स अगले हफ्ते फिल्म का एक नया पोस्टर और ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म को दशहरा के अवसर पर 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं। हाल ही में जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म का पहला गाना ‘विघ्नहर्ता’ रिलीज हुआ था।
फिल्म में सलमान के साथ उनके बेहनोई आयुष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे जिसके इंतजार में दर्शक काफी खुश हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर द्वारा किया गया है। ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक बनी हुई है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित की गई है।
इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म से लोगों को काफी भरोसा है। सलमान की फिल्म मेें कुछ सीख जरुर दी जाती है। हालांकि इस फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित है जिसपर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। उनकी फिल्मों में अकसर स्टोरी और एक्शन नजर आता है जिसको दर्शक काफी पसंद करते हैं।