दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठा विवाद अब दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी असर डालता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर निधि दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटा दिया गया है। इस फैसले के पीछे कारण बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया है, जिससे इंडस्ट्री और कुछ संगठनों में नाराज़गी देखी जा रही है।
‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की एंट्री बनी विवाद की जड़
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। इसके बाद भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठन FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि हानिया आमिर ने पहले कश्मीर और भारत के कुछ संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी की थी, जिससे उनका भारत में काम करना विवाद का कारण बन गया।
फिल्ममेकर्स ने विवाद से बचने के लिए लिया बड़ा फैसला
सूत्रों की मानें तो ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं और कलाकारों की टीम ने मिलकर यह निर्णय लिया कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटा दिया जाए। हालांकि इस पर अभी तक फिल्ममेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन FWICE ने पहले ही इस बात की मांग कर दी थी कि दिलजीत को इस फिल्म से बाहर किया जाए। संगठन का कहना है कि “बॉर्डर 2 जैसी सेना आधारित फिल्म में ऐसे कलाकार का होना सही नहीं है, जो विवादों में घिरा हो।”
अमी विर्क बन सकते हैं नई पसंद
खबरें यह भी हैं कि दिलजीत दोसांझ की जगह अब पंजाबी एक्टर अमी विर्क (Ammy Virk) को कास्ट किया जा सकता है। हालांकि यह फैसला अभी शुरुआती चरण में है और इसकी भी आधिकारिक घोषणा बाकी है। फिल्म में पहले से सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं।
विदेश में होगी ‘सरदार जी 3’ की रिलीज
इस पूरे विवाद के बीच यह भी तय हो गया है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म को केवल विदेशों में रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के पीछे भी हानिया आमिर की कास्टिंग को ही मुख्य कारण माना जा रहा है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी सफाई में कहा है कि जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब कोई विवाद नहीं था और रिलीज का फैसला प्रोड्यूसर्स का है, जिसे वह सपोर्ट करते हैं।
‘मैसा’ में रश्मिका मंदाना का रौद्र रूप ,फर्स्ट लुक ने उड़ाए होश