विकी कौशल और कैटरीना कैफ (katrina kaif Vicky Kaushal wedding) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कड़ी सुरक्षा के बीच शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। खास मेहमानों, करीबी दोस्तों और गिने चुने सितारों के बीच ये दोनो शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। खबरों के मुताबिक कैटरीना और विकी अपने परिवार वालों और कुछ खास दोस्तों के साथ 6 दिसंबर सोमवार को शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
करण जौहर और फराह खान समेत शामिल होंगे ये सितारे –
(#KatrinaVickywedding #KatrinaKaif #VickyKatrinaWedding) बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी, कैटरीना और विक्की (Katrina Kaif vicky Kaushal wedding)की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिस्ट सामने आ गई है। राजस्थान (Rajasthan) के बरवारा (Barwara) में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट (Six sense Fort) में हो रही इस ग्रैंड वेडिंग में करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan) समेत कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे।
अभी तक शादी में शामिल होने वाले जिन सितारों के नाम सामने आए हैं वो है- करन जौहर (Karan Johar), फराह खान(Farah Khan)नित्या मेहरा (Nitya Mehara), अंगद बेदी(Angad Bedi), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), कबीर खान (Kabir Khan), मिनी माथुर (Mini Mathur), सनी कौशल(Sunny Kaushal), शबरी वाघ (Shabri Vagh) इत्यादि।
आज से शुरू हो रही शादी की रस्में –
कैटरीना कैफ और विकी कौशल (Katrina Kaif vicky Kaushal wedding) की शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएगी। 7 दिसंबर को मेहंदी की रस्म के बाद 8 को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर को यह दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे।
Read This Also-