Cocktail जैसी यादगार फिल्म जिसने 2012 में अर्बन लव स्टोरीज को नया चेहरा दिया था, अब उसका सीक्वल आने वाला है। तेरह साल बाद, ‘Cocktail 2’ का ऐलान हो चुका है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू की जाएगी। इस बार दर्शकों को एक नई तिकड़ी देखने को मिलेगी जिसमें शाहिद कपूर, कृति सैनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हॉमी अदजानिया फिर निर्देशक की कुर्सी पर
‘Cocktail’ के निर्देशक हॉमी अदजानिया एक बार फिर इस फ्रैंचाइज़ी में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने ही 2012 की हिट फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के साथ एक मॉडर्न, दिल छू लेने वाली कहानी गढ़ी थी। अब जब वे ‘Cocktail 2’ लेकर लौट रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वे रिश्तों को नए ढंग से परदे पर दिखाएंगे।
इस बार कहानी लिख रहे हैं लव रंजन
फिल्म की कहानी इस बार लिखी है मशहूर निर्देशक और लेखक लव रंजन ने, जो मॉडर्न रिश्तों और यूथ-कनेक्ट के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में रिश्तों, दोस्ती और डिजिटल जमाने के रोमांस को एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा।
शाहिद और कृति की वापसी ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में
‘Cocktail 2’ शाहिद कपूर और कृति सैनन की साथ में दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए यह नई फिल्म फैंस के लिए और भी खास हो सकती है।
तैयारियों के संकेत मिलने शुरू
हाल ही में इस फिल्म को लेकर तब और पुष्टि मिली जब सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रोफ अदजानिया (हॉमी अदजानिया की पत्नी) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘Cocktail 2’ की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की। उसी दिन कृति सैनन को Maddock Films के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया, जिससे साफ हो गया कि फिल्म की तैयारियाँ अब पूरी रफ्तार पकड़ रही हैं।
नई तिकड़ी से उम्मीदें बड़ी
शाहिद, कृति और रश्मिका – ये तीनों सितारे पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, और यही बात इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रही है। जहां शाहिद अपने रोमांटिक और इंटेंस किरदारों के लिए जाने जाते हैं, वहीं कृति और रश्मिका का चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस यकीनन फिल्म में ताजगी लाएगा।
क्या फिर जमेगा Cocktail का जादू?
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ‘Cocktail 2’ भी अपने पहले पार्ट की तरह दिलों को छू पाएगी। क्या डिजिटल युग की यह कहानी आज के युवा दर्शकों से कनेक्ट कर पाएगी? सभी की निगाहें इस प्रोजेक्ट पर टिकी हैं।
सिनेमाघरों में आने से पहले ही छा गई ‘वॉर 2’, स्क्रीन काउंट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड