Elli Avrram इस एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम कि लग गई इंटरनेट पर आग

Untitled 1 copy 8
Elli Avrram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 JAN 2022 02:26 PM
bookmark
Elli Avrram : अपनी अदाओं से फैंस को हमेशा हैरान कर देने वाली एक्ट्रेस एली अवराम ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है कि वो चर्चा में आ गई हैं। एली अवराम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एली अवराम का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। एली अवराम इस फोटोशूट में ब्लैक स्पॉर्टस ब्रा और ब्लू कलर की जींस में दिख रही हैं। [caption id="attachment_14823" align="alignnone" width="476"]Elli Avrram Elli Avrram[/caption] इसके साथ ही उन्होंने सिर पर एक टॉवल भी बांध रखा है। बता दें इस फोटोशूट को और भी बोल्ड बनाने के लिए एली ने अपनी जींस को अनबटन कर दिया है। [caption id="attachment_14821" align="alignnone" width="488"]Elli Avrram Elli Avrram[/caption]

Iris Maity दिल थाम कर देखें इन फोटो को, युवा दिलों की धड़कन बन रही यह मॉडल

जिसके बाद एक बार फिर से एली अवराम ने अपनी तस्वीरों से इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम हमेशा से अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। [caption id="attachment_14822" align="alignnone" width="460"]Elli Avrram Elli Avrram[/caption]

Sofia Ansari इंटरनेट पर आग लगा रही ये हॉट स्टॉर, जानें कौन है ये स्टॉर

एली अवराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इनपुट एवं फोटो इंस्टाग्राम
अगली खबर पढ़ें

Lata Mangeshkar Health Update- हालत और बिगड़ी डॉक्टर ने प्रार्थना करने को कहा

Picsart 22 01 17 09 25 43 444
लता जी की हालत में नहीं हो रहा कोई सुधार (PC- Hindustan Times)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 JAN 2022 09:32 AM
bookmark
Lata Mangeshkar Health Update- जैसा कि आप सभी जानते हैं जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां इन्हें डॉक्टरों की देख रेख में आईसीयू (ICU) में रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लता जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के साथ-साथ इन्हें निमोनिया भी हो गया है। अस्पताल से अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक लता जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अस्पताल में इनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर ने कहा है कि -"लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, उन्हें देखभाल की जरूरत है, इसलिए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं, इसलिए उन्हें कुछ और दिनों के लिए डॉक्टर की देखरेख में रहना होगा। , यह कहना मुश्किल है कि यह कितने दिनों तक चलेगा।" हालांकि इनकी चिकित्सीय देखरेख चल रही है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि फैंस को लगातार इनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थना करने की आवश्यकता है।  

हॉस्पिटल में इनसे मिलने की नहीं है किसी को इजाजत -

लता जी से हॉस्पिटल में मिलने की किसी को इजाजत नहीं है। अभी कुछ दिन पहले जानी-मानी गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को देखने अस्पताल पहुंची थी लेकिन उन्हें भी इनसे मिलने नहीं दिया गया। लता जी की भतीजी रचना शाह के मुताबिक इन्हें लगातार डॉक्टरों के देखरेख की आवश्यकता है। Kapil Sharma Biopic- इनके जीवन पर बनेगी फिल्म, फिल्म और निर्देशक का नाम आया सामने

इनका सिंगिंग करियर रहा शानदार-

92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जी का गायकी के क्षेत्र में एक अद्भुत योगदान है। इन्होंने अपने सिंगिंग कैरियर में भारतीय संगीत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। 13 वर्ष की अवस्था से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली लता जी ने कई दशक तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया। आज तक इनके टक्कर का कोई भी गायक इस इंडस्ट्री में नहीं आया है। अपने कैरियर में गायकी से जुड़े कई खिताब इन्होंने अपने नाम किए। दुनिया भर में इनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। इनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार होने की हम सभी कामना करते हैं। Lata Mangeshkar- 92वा जन्मदिवस मना रही स्वरों की कोकिला लता मंगेशकर, जन्मदिन के मौके पर जाने इन से जुड़ी कुछ खास बातें
अगली खबर पढ़ें

Bollywood update: वरुण धवन और कियारा आडवाणी नितेश तिवारी की लव स्टोरी में दिखेंगे साथ

Picsart 22 01 16 23 21 16 179
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 JAN 2022 11:27 PM
bookmark
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) साथ में फिल्म जुग जुग जियों (Jug Jug Jeeyo) में नजर आने वाले हैं । फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन (Entertainment) करने को तैयार है । बता दें अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब करण जौहर (Karan johar)ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म में वरुण और कियारा (varun And kiara) के साथ अनिल कपूर, नीतू सिंह और प्राजक्ता कोली (Anil kapoor, neetu singh, parjakta koli) अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। बताते चलें रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन और कियारा आडवाणी (Varun Dhawan and Kiara Advani)नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)की प्रेम कहानी के कलाकारों में शामिल हो गए हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। करण जौहर (Karan Johar)की फिल्म कलंक (Kalank)में उन्हें एक साथ देखने के बाद, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को वरुण धवन और कियारा आडवाणी (Varun Dhawan and Kiara Advani)की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों की तरह पसंद आई। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक नितेश तिवारी(Nitesh Tiwari) ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में एक साथ कास्ट किया है। जबकि पहले यह बताया गया था कि जाह्नवी कपूर (Jahanvi kapoor)तिवारी की अगली फिल्म में वरुण के साथ अभिनय करेंगी, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि नितेश ने कियारा को लीड करेक्टर के रूप में चुना है। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)फिल्म का निर्माण करेंगे, जो एक मनोरंजक प्रेम कहानी होने की उम्मीद है। प्रेम कहानी के कथानक को गुप्त रखा जा रहा है, लेकिन वरुण और कियारा के फरवरी के मध्य में फिल्मांकन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले वरुण धवन (Varun Dhawan)ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Bhediya’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था।  फिल्म की पहली झलक के रूप में वरुण धवन (Varun Dhawan)का एक डरावना पोस्टर रिलीज किया गया है। ये फिल्म कॉमेडी हॉरर थ्रीलर होने वाली है।
  1. Read Also:Small Screen: छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए एक्साइटेड है मौनी रॉय