Monday, 14 October 2024

Dahaad Trailer Release : दहाड़ के साथ OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड में कई बेहतर फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा अब वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad Trailer Release) के जरिये…

Dahaad Trailer Release : दहाड़ के साथ OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड में कई बेहतर फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा अब वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad Trailer Release) के जरिये अपना OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। आज इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस गेटअप में अंजलि भाटी की भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं। ट्रेलर देखने पर यह भी पता चलता है कि वे इस कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नज़र आएँगी।

Dahaad Trailer Release

 

जारी किये गए ट्रेलर में कुल 27 लड़कियों के गायब होने और मर्डर की कहानी है। जिसके पीछे किसी एक ही शख्स का हाथ दिखायी देता है। बेहद कम समय में इस रहस्य से पर्दा उठाने में अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) पूरा ज़ोर लगाती हुई दिख रही हैं। वही पुलिस का गेटअप और एक लोकल भाषा उनके रोल को और भी सशक्त बनाने का काम कर रही है। जोया अख्तर की इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को रीमा काग्ती और रुचिका ओबेरॉय के द्वारा निर्देशित किया गया है। वेब सीरीज को 12 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

 

बर्लिन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी दहाड़

इस वेब सीरीज से सोनाक्षी सिन्हा अपना OTT डेब्यू करने जा रहीं हैं तो यह उनके करियर का एक खास प्रोजेक्ट रहेगा। लेकिन अन्य कारण भी इसे सोनाक्षी के लिए स्पेशल बनाता है और वो यह है कि दहाड़ एक मात्र ऐसी भारतीय वेब सीरीज है जिसे बर्लिन फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जायेगा। वहीं सोनाक्षी का खुद भी यह कहना है कि अंजलि भाटी का किरदार उनके लिए अभी तक सबसे अलग रोल्स में से एक रहा है। इस रोल में आने वाली जनरेशन के लिए एक प्रेरणादायक करैक्टर छुपा हुआ है जिसे जोया और रीमा ने बड़ी ही मजबूती के साथ पर्दे पर उतारा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को लोगों के लिए और ज्यादा रोमांचक बनाएंगे।

The Kerala Story द केरल स्टोरी के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, 5 मई को सुनवाई

Related Post