Site icon चेतना मंच

Deepak Tijori Birthday Special- दीपक तिजोरी ने कभी किसी फिल्म को न नहीं बोला फिर अचानक फिल्मों से क्यों हो गए दूर

Deepak Tijori

Deepak Tijori Birthday Special- दीपक तिजोरी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने भले ही 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर फ्लॉप ही रहा। आज आइये इनके बारे में जानते हैं।

दीपक का जन्म 28 अगस्त, 1961 में हुआ था। इनका जन्म मुंबई शहर में ही हुआ था। दीपक को एक्टिंग में हमेशा से ही इंटरेस्ट था। उन्होंने जैसे ही अपनी पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप को जॉइन कर लिया। उसी ग्रुप में उनकी मुलाकात कई नामी कलाकारों से हुई।

उन्होंने अपना करियर फ़िल्म ‘तेरा नाम, मेरा नाम’ से शुरू किया। यह फ़िल्म 1988 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दीपक ने ‘आशिकी, क्रोध, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, खिलाड़ी, बेटा, जो जीता वही सिकंदर, अंजाम, फरेब, खामोश… खौफ की रात, दो लफ्जों की कहानी, आशिकी गुलाम, नाजायज, बादशाह’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने भले ही इन तम्माम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका अभिनय में सिक्का चमका ही नहीं और वो ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाए।

दीपक थे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:-

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में किसी भी फ़िल्म को न नहीं बोला। दीपक (Deepak Tijori) का साइड एक्टर के तौर पर करियर शानदार रहा इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी एक साइड एक्टर के तौर पर ही की थी।

दीपक ने फ़िल्म निर्देशन भी किया:-

जब अभिनय में दीपक (Deepak Tijori) फ्लॉप हो गए तो उसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में अपनी किस्मत आजमाने की सोची। उन्होंने बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म एक बोल्ड कंटेंट पर बनाई। यह 2003 में आई थी। इसके बाद यह फ़िल्म विवादों से भी घिरी रही। फिर उन्होंने टॉम डिक और हैरी’, ‘खामोशी-खौफ की एक रात’ जैसी फिल्में भी रिलीज की, मगर कुछ कमाल कर नहीं पाए और अंततः फ्लॉप ही रहे।

Saira Banu Birthday Special- दिलीप कुमार की मोहब्बत में दीवानी सायरा ने आखिरी समय तक निभाया अभिनेता का साथ

Exit mobile version