Site icon चेतना मंच

Film News: दृश्यम 2 की कमाई पहुंची 200 करोड़ के पार

Film News:

Film News:

Film News: मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 23 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

Film News:

फिल्म निर्माण से जुड़े बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने इस ‘सस्पेंस थ्रिलर’ फिल्म की कमाई के नवीनतम आंकड़े एक प्रेस विज्ञप्ति में साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, हम गर्व से चौथे शनिवार (23वां दिन) को देशभर में टिकट खिड़की पर दर्ज कमाई की घोषणा करते हैं…23 दिनों के दौरान टिकट खिड़की पर कुल 203.58 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई और अभी इस आंकड़े का बढ़ना जारी है।

Cricket: इशान के दमदार प्रदर्शन के बाद धवन का भविष्य अधर में

Exit mobile version