Thursday, 25 April 2024

Emraan Hashmi Birthday Special- कैसे बन गए इमरान हाशमी चॉकलेटी ब्वॉय से बॉलीवुड के सीरियल किसर

Emraan Hashmi Birthday Special- बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 24 मार्च,…

Emraan Hashmi Birthday Special- कैसे बन गए इमरान हाशमी चॉकलेटी ब्वॉय से बॉलीवुड के सीरियल किसर

Emraan Hashmi Birthday Special- बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 24 मार्च, 1979 में मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इमरान के पिता का नाम सैय्यद अनवर हाशमी है, वैसे तो ये बिजनेसमैन हैं लेकिन 1968 में आई फ़िल्म ‘बहारों की मंजिल’ में इन्होंने भी अभिनय किया था। इमरान की मां का नाम माहेरा हाशमी था। अगर बात करें इनकी स्कूलिंग की तो इनकी स्कूली पढ़ाई जमुनाबाई नर्सरी स्कूल से हुई। जमुनाबाई के बाद इमरान ने मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया।

ऐसे बन गए ये बॉलीवुड के किसिंग बॉय-

इमरान हाशमी बहुत ही शानदार एक्टर हैं और इनके अभिनय की हर कोई तारीफ करता है। भले ही इनकी मूवीज बच्चों के सामने देखने लायक नहीं होती हैं लेकिन फिर भी दमदार एक्टिंग के लिए इन्हें जाना जाता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई फ़िल्म ‘फुटपाथ’ से की थी। इसके बाद इन्हें मल्लिका शेरावत के साथ ‘मर्डर’ फ़िल्म में काम करने का मौका मिला। मर्डर में इन्होंने इतना शानदार अभिनय किया कि फिर तो ये हर एक के दिल में छा गए। इसी फ़िल्म के बाद इन्हें ‘किसिंग बॉय’ के नाम से जाना जाने लगा। इन्होंने ‘कलयुग’, ‘गैंगस्टर’, ‘आवारापन’, ‘जन्नत’, ‘राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘मर्डर 2’, ‘शंघाई’, ‘जन्नत 2’, ‘राज 3’ और ‘एक थी डायन’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया है। रील लाइफ में इतना करैक्टर जो भी हो, रियल लाइफ में इनका करैक्टर बिल्कुल बेदाग है। कभी किसी अभिनेत्री के साथ इनका नाम आज तक नहीं जुड़ा है।

Emraan Hashmi Birthday Special-

सहायक निर्देशक के रूप में किया काम-

फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फ़िल्म ‘राज’ में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इन्होंने साढ़े 6 साल तक परवीन शाहनी को डेट किया और उसके बाद 2006 में इमरान और परवीन शादी के बंधन में बंध गए। 2010 में इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, इनके बेटे का नाम अयान हाशमी है। 2014 में अयान के फर्स्ट स्टेज कैंसर के बारे में पता चला, फिर इनका ट्रीटमेंट कराया गया और 2019 में अयान ने कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली।

Kangana Ranaut Birthday Special- कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्में जिनकी शूटिंग हो चुकी है पूरी

Related Post