Site icon चेतना मंच

Madhur Bhandarkar: भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित हुए फिल्ममेकर मधुर भंडारकर

Madhur Bhandarkar

Bharat Gaurav Award to Madhur Bhandarkar : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। फिल्ममेकर को यह अवार्ड उनकी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लॉकडाउन इंडिया के लिए मिला है। मधुर भंडारकर को ये अवार्ड हाउस ऑफ कॉमन्स ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन (House of Commons British Parliament, London) में दिया गया।

इंडिया लॉकडॉउन (India Lockdown) फिल्म :

इंडिया लॉकडाउन मूवी साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म 2020 में कोविड-19 के दौरान पूरे देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित थी। महामारी के कारण अचानक पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा फिल्म में इसे बखूबी दर्शाया गया है। सच्चाई पर आधारित इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों को झकझोर दिया है। इस फिल्म का फिल्मांकन इतनी बखूबी किया गया है। यही वजह है कि आज इस फिल्म के लिए फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को सम्मानित किया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की पॉपुलर फिल्में:

मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर अक्सर ऐसी फिल्में बनाते नजर आए हैं। जो सच्चाई से रूबरू करते दिखाई गई है। चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, इंदु सरकार, सत्ता, कॉरपोरेट, जेल, कैलेंडर गर्ल, बबली बाउंसर जैसी कई फिल्में इन्होंने बनाई है। जिसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है। ट्रैफिक सिग्नल के लिए मधुर भंडारकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।

Madhuri Dixit Birthday Special- 56 साल की हुई धक-धक गर्ल, खास मौके पर जाने इनकी लव लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

Exit mobile version