Wednesday, 1 January 2025

Gadar 2 Review: 22 साल बाद सनी देओल गदर मचाने में हुए सफल, या फेर दिया उम्मीदों पर पानी, जाने पब्लिक रिएक्शन में

Gadar 2 Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 11 अगस्त 2023 | Bollywood News Gadar 2 Review: सनी…

Gadar 2 Review: 22 साल बाद सनी देओल गदर मचाने में हुए सफल, या फेर दिया उम्मीदों पर पानी, जाने पब्लिक रिएक्शन में
Gadar 2 Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 11 अगस्त 2023 | Bollywood News

Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ Gadar 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। साल 2001 में रिलीज हुई गदर (Gadar) फिल्म में तारा सिंह (Sunny Deol) और सकीना (Amisha Patel) की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। पूरे 22 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित है। आज यह फिल्म रिलीज हो गई है।

फिल्म ग़दर 2 के जरिए सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर गदर मचाने में कामयाब हुए हैं या नहीं, दर्शकों का इस फिल्म पर क्या रिएक्शन है आइए आगे इस पोस्ट में जानते हैं-

Gadar 2 Review:

दर्शकों को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 का बेसब्री से इंतजार। फिल्म का प्रचार प्रसार भी काफी जोरों शोरों से चल रहा था। इस फिल्म से दर्शकों को बेहद उम्मीदें थी। लेकिन आज फिल्म के रिलीज होने के बाद जो पब्लिक रिएक्शन सामने आ रहा है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि फिल्म ‘ Gadar 2 ‘ ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

सोशल मीडिया पर फिल्म ग़दर 2 को लेकर जो पब्लिक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं उसमें ज्यादातर रिव्यू खराब ही हैं, हालांकि कुछ यूजर ने फिल्म को अच्छा बताया है। ‘गदर2’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सभी बहुत उत्साहित थे, किसे पता था कि ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है।

खास कमाल नहीं कर पाई Gadar 2:

सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म गदर 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि – “फिल्म बैकडेटेड है, जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है। एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर है। यह मूवी मजाक है। उत्कर्ष शर्मा को फिर से लांच करना फेलियर साबित हुआ। सनी देओल के सींस कम है। विजुअल्स भयानक है। डायलॉग अच्छे हैं। कई लोगों का फिल्म देखकर सिर दर्द हुआ है। अनिल शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है।”

दूसरी तरफ एक अन्य यूज़र ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को दमदार और क्लाइमेक्स को माइंड ब्लोइंग बताते हुए मूवी को 4 स्टार दिए हैं और इसे सनी देओल के करियर की बेस्ट फिल्म बताई है।

एडवांस बुकिंग से हो चुकी है फिल्म की तगड़ी कमाई :

साल 2001 में रिलीज हुई ग़दर जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, वहीं इसके सीक्वल ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म ग़दर 2 को लेकर मिले-जुले रिस्पांस देखने को मिल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसके बावजूद फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन इकट्ठा करने में सफल होगी।

दरअसल फिल्म ग़दर 2 का प्रमोशन काफी जोरों शोरों से चल रहा था, और पूरे 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्साहित है यही वजह है की फिल्म की एडवांस बुकिंग में सिर्फ नेशनल चेन में ही सनी देओल की फिल्म के 2 लाख 80 हजार से भी अधिक टिकट बुक हुए थे। वीकेंड तक की इसकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन ही 30 से 35 करोड़ के करीब कलेक्शन इकट्ठा कर सकती है, और पहले वीकेंड में फिल्म की तगड़ी कमाई हो सकती है। हालांकि इसके बाद यह फिल्म चलेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : सनी- अमीषा की जोड़ी ने मचाया धमाल, अक्षय कुमार की OMG 2 को दी मात

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post