Tuesday, 23 April 2024

Gulshan Grover Birthday Special- कभी डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे बॉलीवुड के बैडमैन

Gulshan Grover Birthday Special- गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड के बैडमैन के नाम से जाना जाता है। आज इनका जन्मदिन है।…

Gulshan Grover Birthday Special- कभी डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे बॉलीवुड के बैडमैन

Gulshan Grover Birthday Special- गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड के बैडमैन के नाम से जाना जाता है। आज इनका जन्मदिन है। गुलशन ने बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का खूब मनोरंजन किया है। उन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें उनके फैंस से नेगेटिव रोल के लिए काफी ज्यादा प्यार मिला है। उनकी हर एक फ़िल्म को काफी पसंद किया गया है। यही नहीं बॉलीवुड के साथ ही गुलशन ने हॉलीवुड, ईरानी, ऑस्ट्रेलियन, जर्मन, ब्रिटेन जैसी अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया है। और उन्होंने सिर्फ अभिनय नहीं बल्कि बेहतरीन अभिनय किया है और खूब नाम कमाया है।

इनका जन्म 21 सितंबर 1955 में हुआ था। बचपन में इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और बहुत ही गरीबी में और कष्टों में गुलशन का बचपन बीता है। इनका स्कूल दोपहर के समय शुरू होता था मगर ऐसा बताया जाता है कि ये सुबह से ही स्कूल की ड्रेस पहनकर घर से निकल जाया करते थे और बड़ी बड़ी कोठियों में साबुन व कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर बेचने का काम किया करते थे। गुलशन (Gulshan Grover) ने एक बार अपने बचपन के कष्ट भरे दिनों का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे बड़ी कोठी के लोग उनकी मदद करने के लिए उनसे साबुन और डिटर्जेंट पाउडर खरीदा करते थे। वो अपनी गरीबी से कभी घबराए नहीं। उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं हुआ करते थे और उनके परिवार को कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता था। फिर गुलशन मुंबई आए और फिर भी काफी दिनों तक उनकी स्तिथि ऐसी ही रही। फिर धीरे धीरे गुलशन को एक्टिंग करने का मौका मिला और उनके हालात बदल गए।

फिल्मों से पहले थियेटर में किया काम:-

गुलशन (Gulshan Grover in Bollywood) ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले थियेटर में काम किया है। उन्होंने अभिनय थियेटर जॉइन करके ही सीखा है। इसके बाद वो बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नज़र आए। ‘, ‘रॉकी’, ‘सदमा’, ‘अंदर बाहर’ और ‘वीराना’ उनकी काफी चर्चित फिल्में हैं। हालांकि उन्हें असल पहचान ‘राम लखन’ से मिली। इसी के बाद उनके फैंस बढ़ गए और उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। उनके नेगेटिव रोल को इस कदर लोगों ने पसंद किया कि उनका नाम ही बैडमैन रख दिया गया।

Rakesh Roshan Birthday Special- आखिर क्यों राकेश रोशन के सिर पर नहीं है बाल, इसके पीछे है ये दिलचस्प कहानी

Related Post