Site icon चेतना मंच

सामने आया विक्की कौशल और कटरीना की शादी का मेन्यू, समोसा भी है लिस्ट में

katrina kaif

कटरीना कैफ और विक्‍की कौशल की आज है शादी. (PC- instagram)

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding नई दिल्‍ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सभी मेहमान भी धीरे-धीरे करके होटल में पहुंच चुके हैं। आउटफिट्स से लेकर, कैटरीना की मेहंदी तक, दोनों की शादी में सबकुछ ग्रैंड होने जा रहा है इसलिए इसे साल की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा है। बता दें कि इस शाही शादी में मेहमानों के रुकने से लेकर खान-पान का खास ध्यान रखा गया है। कपल के वेडिंग फूड मेन्यू में देसी के साथ-साथ विदेशी डिशेज भी शामिल की गई है।

सूत्रों की मानें तो होटल सिक्स सेंस ने सवाई माधोपुर जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार को भोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसमें कॉन्टिनेंटल फूड से लेकर पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी फूड शामिल हैं। यहां तक कि शादी में शामिल होने वाले वीआईपी गेस्ट के लिए एक फर्म से 300 क्रॉकरी के सेट भी मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही इनकी शादी के मेन्यू में राजस्थानी और गुजराती डिशेज रखी गई हैं। यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं.

कटरीना कैफ से शादी के बाद अगले साल कहां जाने वाले हैं विक्की कौशल?

Vicky katrina Wedding- शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जारी हुआ नया फरमान

सवाई माधोपुर में स्थित जनता जोधपुर स्वीट होम 10 तरह की मिठाई सिक्स सेंसेस फोर्ट भेजी हैं। मावा कचौड़ी और बिकानेर का गोंद पाक चखने के लिए मिलने वाला है। नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया है।

इसी के साथ ही समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भेजे गए हैं। बता दें वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है। इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल रहे. समोसा के 100 पीस भी भेजे गए हैं।

Exit mobile version