Sunday, 1 December 2024

Katrina Vicky Wedding- विक्की कैट ने बड़ी रकम ले अपनी शादी के टेलीकास्ट का दिया अधिकार

Katrina Vicky Wedding- आज बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले है। यह शादी इस साल…

Katrina Vicky Wedding- विक्की कैट ने बड़ी रकम ले अपनी शादी के टेलीकास्ट का दिया अधिकार

Katrina Vicky Wedding- आज बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले है। यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी है। एक तरफ जहां फैंस को कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Kaushal) की शादी से जुड़ी हर खबर का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी तरफ इस शादी में इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं की शादी के वेन्यू से एक तस्वीर भी मिलना मुश्किल हो रहा है।

ऐसे में कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि एक ओटीपी प्लेटफार्म (OTT Plateform) की तरफ से कैटरीना (Katrina kaif) और विक्की (Vicky Kaushal) को शादी की टेलीकास्ट के लिए बड़ी रकम का ऑफर दिया गया था। हालांकि पहले इस बात पर आशंका जताई जा रही थी कि यह दोनों इस ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं।

Amazon Prime Video पर देख सकेंगे विक्की कैट की शादी (Katrina Vicky Wedding)-

अब विक्की (Vicky Kaushal) और कैट (Katrina Kaif) के फैंस के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह खबर आ रही है कि इन दोनों ने अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को अपनी शादी के टेलीकास्ट का अधिकार दे दिया है। इसके लिए उन्होंने कंपनी से 80 करोड़ की रकम वसूल की है। अब फैंस इन दोनों की शादी (Katrina Vicky Wedding) की हर रस्मों को पर्दे पर देख सकेंगे।

Read This Also-

Vicky katrina Wedding- शादी की फुटेज देने के लिए मिला करोड़ों का ऑफर

Related Post