Tuesday, 3 December 2024

जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा

Kishore Kumar आशा भोंसले ने किशोर दा के साथ जाने कितने ही गीत गाए हैं। यूं तो किशोर दा संग…

जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा

Kishore Kumar आशा भोंसले ने किशोर दा के साथ जाने कितने ही गीत गाए हैं। यूं तो किशोर दा संग आशा जी की बढ़िया ट्यूनिंग थी। लेकिन एक दफा एक वाक्या ऐसा हुआ था जब कुछ देर के लिए किशोर दा आशा भोंसले से नाराज़ हो गए थे। हुआ कुछ यूं था कि किशोर दा के साथ आशा जी एक सॉन्ग रिकॉर्ड कर रही थी। आशा जी को लगा कि किशोर दा ने सही से नहीं गाया है।

आशा भोंसले ने किशोर कुमार को कहा बेसुरा 

उन्होंने किशोर दा से कह दिया कि आपको दोबारा से रिकॉर्डिंग करनी चाहिए क्योंकि आपने बेसुरा गाया है। किशोर दा को ये बात बुरी लगी। उन्होंने आशा जी से कहा कि तुम बहुत बोलती हो। और फिर किशोर दा म्यूज़िक डायरेक्टर पंचम दा के पास जाकर बोले कि अब वो आशा के साथ रिकॉर्डिंग नहीं करेंगे। पंचम दा ने किसी तरह किशोर दा को उस गाने की रिकॉर्डिंग कंप्लीट करने के लिए मना लिया।

“मैं ऐसा ही हूं पागल सा” जब आशा को मनाया 

फिर स्टूडियो में जब सॉन्ग रिहर्सल शुरू हुई तो किशोर दा और आशा जी के बीच में बिल्कुल भी बात नहीं हुई। लेकिन जब गाने की फाइनल टेक रिकॉर्ड किया जाना शुरु हुआ और किशोर दा ने अपना वर्स गाया तो उन्हें अहसास हो गया कि वो बेसुरा गा रहे हैं। किशोर दा ने आशा जी की तरफ देखा। आशा जी उस वक्त गुस्से में थी और दूसरी तरफ देख रही थी।

और चूंकि Kishore Kumar आशा भोंसले को छोटी बहन मानते थे तो उन्होंने डांटते हुए आशा जी से कहा, वहां क्या देख रही है। मुझे बता कि मैं खराब गा रहा हूं। आशा जी उनसे बोली, मैं खराब बताऊं तो आप चिढ़ जाते हो। ना बताऊं तो डांटते हो। किशोर दा प्यार से बोले, कोई बात नहीं आशा। मैं ऐसा ही हूं पागल सा। और फिर फाइनली वो सॉन्ग रिकॉर्ड हो ही गया।

साभार फेसबुक

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में 34 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ED के निशाने पर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post