Site icon चेतना मंच

जानें DeepFake के बारे में, जिससे परेशान रश्मिका मंदाना, सपोर्ट में आए अमिताभ बच्चन

DeepFake

DeepFake Video Of Rashmika Mandana: बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी एक फेक वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदांना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से अभिनेत्री काफी चिंतित है, और इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रही है। अब तक रश्मिका मंदांना के सपोर्ट में कई बड़े चेहरे सामने आए हैं। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल है।

DeepFake वीडियो से परेशान रश्मिका मंदाना –

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रश्मिका मंदांना का वीडियो एक फर्जी वीडियो है, DeepFake के जरिए तैयार किया गया है। सामने आए वीडियो में अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया गया है। यही वजह है कि इस फेक वीडियो के खिलाफ अभिनेत्री ने आवाज उठाई है।


अब ये सवाल उठता है कि आखिर यह डीपफेक है क्या ?

DeepFake क्या है ?

दर असल डीप फेक ऐप एक प्रकार का सिंथेटिक मीडिया ऐप है, जिसमें एआई (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके किसी फोटो अथवा वीडियो में एडिटिंग के जरिए अलग चेहरा फिट कर दिया जाता है। इसके साथ ही इस ऐप के जरिए वीडियो और ऑडियो को भी पूरी तरह से एडिट किया जा सकता है। एडिटिंग इतनी जबर्दस्त होती है कि फेक वीडियो में अंतर निकाल पाना किसी भी आम इंसान के लिए मुश्किल होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं रश्मिका मंदाना के वीडियो में भी इसी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे एक लड़की के वीडियो में रश्मिका का चेहरा फिट कर दिया है।


Elvish Yadav Case : वन विभाग जंगल में छोड़ेगा जहरीले सांप

Exit mobile version