Site icon चेतना मंच

Manoj Bajpayee : अभिनेता मनोज बाजपेयी की माँ का 80 वर्ष की उम्र में देहांत, लम्बे समय से चल रहा था ईलाज

Manoj Bajpayee: Actor Manoj Bajpayee's mother died at the age of 80, was undergoing treatment for a long time

Manoj Bajpayee: Actor Manoj Bajpayee's mother died at the age of 80, was undergoing treatment for a long time

 

Manoj Bajpayee : बॉलीवुड की कई फिल्मों तथा वेब सीरीज में अपने कौशल का लोहा मनवा चुके एक्टर मनोज बाजपेयी के लिए यह मुश्किल घड़ी है। उनकी माँ गीता देवी जी ने आज दिल्ली के एक हॉस्पिटल में सुबह अंतिम सांस ली। अभिनेता समेत पूरा परिवार शोक संतृप्त है।

Manoj Bajpayee :

बताया जा रहा है कि गीता देवी जी पिछले काफ़ी समय से बीमार चल रहीं थीं और उनका ईलाज भी चल रहा था किन्तु आज सुबह के समय अचानक से तबियत के ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ समय पहले उनके पिता भी चल बसे थे ऐसे में मनोज अपनी माँ के और भी ज्यादा करीब हो गए थे। उन्हें जब भी अपनी शूटिंग से वक़्त मिलता वे तुरंत अपनी माँ के हाल चाल लेने के लिए पहुँच जाते थे। वे इंटरव्यूज में भी अपनी माँ की सीखों के बारे में बताते हुए नजर आते थे। एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी माँ के विचार को साझा करते हुए कहा था कि ” जो लोग सफल नहीं होते हैं उन्हें कभी मूर्ख नहीं समझना चाहिये।”

अशोक पंडित के द्वारा किये गए एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी सामने आयी है कि मनोज एवं उनके पूरे परिवार ने एक प्रिय सदस्य खो दिया है। अपने माँ और पिता को अपनी ताकत मानने वाले मनोज बाजपेयी इस दुःख की घड़ी में अपने परिवार को सँभालते हुए दिख रहे हैं।

हाल ही में मनोज ने अपनी अगली फ़िल्म “सिर्फ एक बंदा काफ़ी है ” का पहला लुक भी जारी किया था।

Exit mobile version