Site icon चेतना मंच

National Cinema Day पर मिल रहा खास तोहफा, मात्र ₹75 में मूवी टिकट

National Cinema Day

National Cinema Day- 16 सितंबर को प्रतिवर्ष देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है। इस वर्ष नेशनल सिनेमा डे के मौके पर भारतीय फिल्म जगत ने दर्शकों को एक खास तोहफा देने का फैसला लिया है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देशभर के सभी सिनेमाघरों में पिक्चर की टिकट मात्र ₹75 में मिलेगी।

अमेरिका को देख कर लिया यह फैसला –

आज 3 सितंबर को अमेरिका का नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) है। इस खास मौके पर अमेरिका में सभी सिनेमाघरों ने ऐलान किया था कि आज के दिन मूवी टिकट की कीमत $3 होगी। इसी तर्ज पर अब भारत में भी 16 सितंबर के दिन मूवी टिकट का दाम कम करने का फैसला लिया गया है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं मूवी टिकट की औसत कीमत 200 से ₹300 के बीच होती है। लेकिन नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 16 सितंबर को पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन मुक्ता जैसे देश भर के लगभग 4000 थिएटर्स में लोग मात्र ₹75 की मूवी टिकट खरीदकर फिल्म देख सकेंगे।

एमएआई ने अपने एक बयान में कहा है कि -“राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर सभी उम्र के दर्शकों को एक साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा। यह दिन सभी सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से शुरू होने का जश्न में भी मनाता है। इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया। यह उन दर्शकों के लिए एक निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है।”

Siddharth Shukla- पहली पुण्यतिथि पर याद आये सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ की मां हुई भावुक

Exit mobile version