Site icon चेतना मंच

New Delhi : अंग्रेज भी चलाते थे घरों पर बुलडोजर (Bulldozer) : जावेद अख्तर

New Delhi : नई दिल्ली। जाने-माने लेखक (Writer) , फिल्म निर्देशक (Film Director) व सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा है कि जब देश में आजादी का आंदोलन चल रहा था तब भी इस देश में घरों पर बुलडोजर (Bulldozer)  चलाया जाता था। फर्क इतना है कि उस समय हमारे दुश्मन यानि अंग्रेज आजादी के दीवानों (Lovers of Freedom) के घरों पर बुलडोजर चलाते थे और अब अपनी ही सरकार (Government) , अपने लोगों के घरों पर बुलडोजर (Bulldozer) चला रही है।

New Delhi

सब जानते हैं कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) जाने-माने फिल्म मेकर हैं। वे न केवल कहानियां (स्क्रिप्ट) लिखते हैं बल्कि बहुत ही प्रभावशाली ढंग से डायलॉग (Dialogue)  भी लिखते हैं। गजलकार (Ghazalkar) के रूप में भी उनकी ख्याति है। हाल ही में जावेद अख्तर ने एक यू-ट्यूब चैनल (Youtube channel) को एक लम्बा इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में जावेद अख्तर देश व समाज के मुददों पर साफगोई के साथ बोलते नजर आए।

New Delhi

राज्यसभा के सदस्य रहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar)  ने इस इंटरव्यू (Interview) में बुलडोजर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जब देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए आंदोलन चल रहा था तब अंग्रेजों की कू्रर सत्ता आजादी के आंदोलन में शामिल होने वाले सेनानियों का दमन करने के लिए दूसरे हथकंडों के साथ-साथ उनके घरों पर, प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर (Bulldozer) भी चलाते थे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशों में आज-कल भी घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है। बुलडोजर चलाने की यह घटिया मानसिकता अंग्रेजों की देन है।

New Delhi

अनेक मुद्दों पर चर्चित रहने वाले जावेद अख्तर ने साफ कहा है कि आजादी के आंदोलन के दौरान अंग्रेज ज्यादतियां करते थे अब हमारी अपनी लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकारें ज्यादतियां करती हैं। यह घोर निंदनीय है।

Budget 2023 : सरकार कुछ और क्षेत्रों के लिए ला सकती है PLI योजना

Exit mobile version