Site icon चेतना मंच

विकी कौशल नहीं बल्कि इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी ‘छावा’, रिजेक्ट करने पर आया विकी कौशल का नाम

छावा

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म में विकी और रश्मिका की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं। दरअसल इस फिल्म में भले ही विकी और रश्मिका की एक्टिंग जबरदस्त रही हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विकी और रश्मिका इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। खबरों की माने तो ये फिल्म पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर हुई थी और उनके रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म विकी की झोली में आ गिरी।

विकी कौशल से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुई थी छावा

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘छावा’ में लीड रोल के लिए विकी कौशल से पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया गया था। लेकिन महेश बाबू ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर ने विकी कौशल को फिल्म का ऑफर दिया। वहीं रश्मिका के येसुबाई किरदार के लिए भी पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से कैटरीना फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई, इसके बाद रश्मिका को यह फिल्म ऑफर हुई।

फिलहाल फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है। फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया और रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया। इन दोनों के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की फिल्म ‘छावा’ की तारीफ

इन दिनों हर तरफ इस फिल्म की चर्चा छाई हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई हाइट में पहुंचा दिया है। अगर बात करें फिल्म की कमाई की तो अब तक यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

ट्रोलिंग करने वालों को प्रीति जिंटा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा-अगर PM…

Exit mobile version