Site icon चेतना मंच

Pathan Coming for Movie Buff : रिलीज हुआ बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर

Pathaan Trailer

Pathan Coming for Movie Buff :  दर्शकों का लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिर खत्म हो गया है। आज बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म पठान का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दर्शक लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार अब वह इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।

Pathan Coming for Movie Buff

उड़ती कारों के साथ हुई ट्रेलर की शुरुआत –

फिल्म पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) की शुरुआत सड़कों पर तेज दौड़ती कारों के साथ होती है, जो धमाकों के साथ हवा में उड़ने लगती है। इसके बाद दिखाई देता है अभिनेता जॉन अब्राहम का पहला लुक। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ पता चलता है कि फिल्म पठान की कहानी आतंकवाद से जुड़ी हुई है, जो भारत को अपना निशाना बनाते हैं। एक्शन, थ्रिलर, और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का ट्रेलर भी बहुत धमाकेदार है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कितनी सफल रहती है।

Pathan Coming for Movie Buff :

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान में अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया आशुतोष राणा ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। फिल्म के गाने पहले ही बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Corona Virus : भारत में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

Exit mobile version