Saturday, 20 April 2024

Rakhi Sawant Birthday Special- कभी 50 रुपए के लिए बनी नौकर, आज बन चुकी हैं एंटरटेनमेंट क्वीन

Rakhi Sawant Birthday Special- राखी सावंत को हर कोई ड्रामा क्वीन के नाम से जानता है। सोशल मीडिया पर राखी…

Rakhi Sawant Birthday Special- कभी 50 रुपए के लिए बनी नौकर, आज बन चुकी हैं एंटरटेनमेंट क्वीन

Rakhi Sawant Birthday Special- राखी सावंत को हर कोई ड्रामा क्वीन के नाम से जानता है। सोशल मीडिया पर राखी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर ये सुर्खियों में छाई रहती हैं। इनका जीवन काफी ज्यादा विवादों से घिरा हुआ रहता है। राखी बिग बॉस में भी नज़र आ चुकी हैं और बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से ही इनकी छवि में थोड़ा सा बदलाव आया है। आज राखी सावंत का जन्मदिन है। इनका बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है।

राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर, 1978 को मुंबई में हुआ था।इनका रियल नेम नीरू भेड़ा है। इनकी मां का नाम जया भेड़ा है। राखी के पिता नहीं थे जिसकी वजह से इनकी मां ने आनंद सावंत से दूसरी शादी की थी। आनंद कांस्टेबल थे। आनंद ने राखी को अपना नाम दिया। इसीलिए राखी नीरू भेड़ा से राखी सावंत बन गई। राखी का बचपन काफी गरीबी में बीता। गरीबी की वजह से ही उन्होंने महज 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। आप सबको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने 10 साल की उम्र में अनिल अंबानी की शादी में खाना परोसने का काम किया था। इस काम के लिए उस वक़्त राखी को 50 रुपये दिए गए थे।

बाद में राखी जब 11 वर्ष की हुईं तो उनकी इच्छा एक डांडिया इवेंट में भाग लेने की हुई। इस पर उनकी मां ने उन्हें बहुत मारा। यही नहीं राखी की मां उनकी इस बात से इतना नाराज हुईं कि उन्होंने उनके बाल ही काट दिए। बस फिर राखी को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने ये ठान लिया कि अब वो जो भी करेंगी वो पेरेंट्स के खिलाफ जाकर ही करेंगी।

● 1997 में किया बॉलीवुड डेब्यू-

कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही राखी ने फिल्मी दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कुछ फ़िल्म निर्माताओं से संपर्क भी किया। हालांकि उन्हें काफी सारे रिजेक्शन भी झेलने पड़े। बाद में राखी ने अपने चेहरे की सर्जरी कराई और 1997 में फ़िल्म ‘अग्निचक्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा राखी (Rakhi Sawant Bollywood movie) कई सारी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं जैसे, ”जोरू का गुलाम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’।

राखी 2006 में बिग बॉस टॉप 4 कंटेस्टेंट में से एक थीं। राखी अभिषेक अवस्थी के साथ 3 साल रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं। इनका एक शो भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसका नाम ‘राखी का स्वयंवर’ था। इसमें इन्होंने एनआरआई इलेश पृजनवाला से सगाई की और बाद में सगाई को तोड़ भी दिया।

Saroj Khan Birthday Special- 30 साल बड़े शख्स से शादी करने के लिए सरोज खान ने बदला था धर्म

Related Post