रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी: जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा आज अपनी गर्ल फ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। आज रणदीप और लिन की शादी की रस्में संपन्न हुईं। इस कपल ने मणिपुर के इंफाल में धूमधाम के साथ शादी की। सोशल मीडिया पर इनकी शादी के फोटोज और वीडियो सामने भी आ गए हैं।
इस कपल की शादी में कोई फिल्मी स्टार शामिल नहीं हुआ है। शादी के बाद ये दोनों मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी करेंगे, जिसके कई सिलेब्रिटीज शामिल होंगे। हालांकि अभी रिसेप्शन की डेट सामने नहीं आई है।
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी: महाभारत की थीम पर आधारित था विवाह
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने महाभारत से आइडिया लेते हुए एक पौराणिक थीम बेस्ड शादी की योजना बनाई। 5 पांडवों में से एक अर्जुन ने मणिपुर की यात्रा की थी और वहां की राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी। इसी को आधार बनाकर रणदीप और लिन ने शादी की थीम तैयार की थी। इसके लिए इस नवविवाहित जोड़े ने डिजाइनर ड्रेस को छोड़कर पारंपरिक मणिपुरी कपड़ों को चुना।
शैक्षिक कैलेंडर पर बवाल क्या है? जिस पर बिहार सरकार को देनी पड़ी सफाई
पोस्ट के जरिए दी थी इस थीम की जानकारी, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी
एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने एक पोस्ट द्वारा इस थीम की जानकारी भी दी थी। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘महाभारत की तर्ज पर जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी। वहीं पर हम भी दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं। हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी। इसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। हम इस जर्नी के लिए तैयार हैं। हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम ताउम्र ऋणी और आभारी रहेंगे। लिन और रणदीप।’
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी: ऐसी रही है दोनों की लव स्टोरी
हरियाणा से आने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए कहा, हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं। ये हमारी दोस्ती है, जो प्यार में बदल गई। हम असल में नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में पहली बार मिले थे। वहीं मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई थी। और फिर मुलाकातें होने लगीं। हम दोस्त थे और अब जीवन साथी बन रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा की पत्नी मणिपुर की रहने वाली लिन लैशराम भी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।