Monday, 14 October 2024

Rohit Shetty : शूटिंग के दौरान चोटिल हुए निर्देशक, कामिनेनी अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक Rohit Shetty के घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आयी है।…

Rohit Shetty : शूटिंग के दौरान चोटिल हुए निर्देशक, कामिनेनी अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक Rohit Shetty के घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि वे हैदराबाद में अपनी अगली वेब सीरीज “इंडियन पुलिस फोर्स” की शूटिंग कर रहे थे तभी वे घायल हो गए। उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी हॉस्पिटल में तुरंत एडमिट कराया गया और वे डॉक्टर्स की निगरानी में थे। यह शूट शहर से बाहर रामोजी फ़िल्म सिटी में चल रहा था।

 

सर्जरी के बाद लौटे सेट पर

बताया जा रहा है कि रामोजी फ़िल्म सिटी में Rohit Shetty एक कार चेंज सीक्वेन्स के समय चोटिल हो गए। उन्हें हाथ में चोट आयी थी। जिसके तुरंत बाद उनकी टीम ने उन्हें पास के कामिनेनी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने Rohit Shetty के हाथ में एक छोटी सर्जरी भी की और उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है।

पहले भी घायल हो चुके हैं इसी वेब सीरीज से जुड़े कलाकार, शूटिंग के दौरान

कुछ समय पहले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया के जरिये यह सूचना दी थी कि उन्हें गोवा में Rohit Shetty के निर्देशन में बन रही वेब इंडियन पुलिस फ़ोर्स की शूटिंग के दौरान हाथ में चोट लगी है। वहीं इसी वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पैर में भी फ्रैक्चर हो गया था।

बेहद खास है Rohit Shetty के लिए यह वेब सीरीज

वैसे तो Rohit Shetty बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं लेकिन इस वेब के जरिये वे डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके लिए भारत की पुलिस फोर्स हमेशा से इंस्पायरिंग रही है और इस पर उन्होंने काफ़ी गहराई से अध्ययन भी किया है। वे कहते हैं कि इस वेब के जरिये हम दर्शकों तक पहुंचेंगे और इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करेंगे। फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी आपको मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं।

Irfan Khan Birthday- कभी फिल्म देखने के लिए भी नहीं थे पैसे, आखिरी समय में परिवार के लिए इतनी संपत्ति छोड़ गये अभिनेता

Related Post