Site icon चेतना मंच

Salam Venky Movie Review : माँ, बेटे के ख़ास रिश्ते पर बनी यह फ़िल्म कर देगी आपको इमोशनल

Salam Venky Movie Review: This film based on the special relationship between mother and son will make you emotional

Salam Venky Movie Review: This film based on the special relationship between mother and son will make you emotional

 

Salam Venky Movie Review : समाज के विभिन्न मुद्दों को कवर करते हुए बॉलीवुड में अक्सर किसी न किसी नये विषय पर फ़िल्म बनती रहतीं हैं जो लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं। इन्हीं विषयों में एक स्थान है गंभीर बिमारियों का। हालांकि इससे पहले भी तारे जमीं पर, माय नेम इज़ खान, पीकू एवं गजनी जैसी कई फ़िल्में गंभीर बीमारी से जुड़े हुए मुद्दे को दर्शा चुकीं हैं किन्तु इस बार Duchenne Muscular Dystrophy नामक बीमारी से ग्रसित एक बेटे और उसकी देखभाल करती माँ की कहानी आपको इमोशनल होने पर मजबूर कर देगी।

Salam Venky Movie Review :

 

क्या है फ़िल्म की कहानी?

इस फ़िल्म की कहानी Duchenne Muscular Dystrophy जैसी मुश्किल बीमारी से ग्रसित और अपनी जिंदगी से जंग लड़ते हुए एक बेटे के इर्द गिर्द घूमती है और इस जंग में उसका हर कदम पर साथ देती है उसकी माँ। माँ और बेटे के बीच के प्यार और अंडरस्टैंडिंग को इतनी बारीकी से दर्शाया गया है कि आम लोग खुद को इस कहानी से काफ़ी जुड़ा हुआ महसूस कर पाएंगे। ऐसा बताया जाता है कि इस बीमारी से जूझते हुए लोग अक्सर 16 या 17 साल तक ही अपना जीवन जी पाते हैं लेकिन कहानी का मुख्य किरदार वेंकी अपनी माँ के हौसले और खुद के जज्बे से 24 साल की अपनी जिंदगी ख़ुशी से जीता है।

ज्यादा भावुक करने वाली बात यह है कि वेंकी मृत्यु के बाद अपने ऑर्गन को किसी और को डोनेट करना चाहता है किन्तु उसकी यह आखिरी ख्वाहिश कुछ कानूनी प्रक्रियाओं में उलझ जाती है। लेकिन हर बार की तरह उसकी माँ उसकी यह इच्छा पूरी करने के लिए भी हर सम्भव कोशिश करती है। कौन-कौन से पड़ाव से गुजर कर एक माँ अपने बेटे की अंतिम इच्छा पूरी कर पाती है यह जानने के लिए आप सिनेमाघर जाकर इस मूवी को देख सकते हैं। अगर आप दिल को छू देने वाले मार्मिक विषयों पर फ़िल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फ़िल्म सिनेमा घर में जा कर जरुर देखनी चाहिये।

कौन है मूवी के मुख्य किरदार?

माँ का रोल निभाती हुई काजोल परदे पर काफ़ी खूबसूरत दिखायी दें रहीं हैं और वहीं वेंकी का किरदार निभाने वाले विशाल जेठवा की एक्टिंग भी दमदार है। एक लम्बे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी करती हुई काजोल का अभिनय देखने के लिए उनके सभी फैंस काफ़ी उत्साहित हैं। रेवती ने इस मूवी के जरिये अपने डायरेक्शन का डेब्यू कर रहीं हैं। फ़िल्म में आपको आमिर खान भी एक कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे।

Maharastra News : राज्यपाल की टिप्पणी पर ‘‘पुणे बंद’’ का समर्थन करेगा व्यापारी संघ

Exit mobile version