Bollywood News: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 20 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की एक भव्य स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस स्क्रीनिंग में जहां शाहरुख खान, रेखा, फराह खान, विकी कौशल, आशा भोसले जैसे सितारे नजर आए, वहीं सलमान खान की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।
सलमान-आमिर की मज़ेदार बातचीत
रेड कार्पेट पर सलमान खान और आमिर खान एक साथ मीडिया के सामने आए और दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती भी की। कैमरे के सामने दोनों की बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा, खासकर तब जब सलमान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ पहले उन्हें ऑफर की गई थी और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी।
सलमान ने हंसते हुए कहा, “इसने (आमिर ने) कहानी नहीं बताई ना पिक्चर की? इसने मेरे को बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए… मैं चला गया, मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर… मैंने हां भी कह दी। फिर मुझे फोन आता है कि, ‘मैं कर रहा हूं पिक्चर।’” सलमान की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
‘मैंने इतनी तारीफ की कि आमिर ने खुद फिल्म कर ली’
सलमान ने आगे कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की इतनी तारीफ कर दी थी कि आमिर को खुद ही वह फिल्म करनी पड़ी। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “मैंने इतनी तारीफ की थी पिक्चर की कि आमिर बोला, ‘मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में’… ये आउटस्टैंडिंग है।”
इस मज़ेदार खुलासे ने यह साफ कर दिया कि फिल्म की शुरुआत में आमिर इसे प्रोड्यूस करने के साथ-साथ किसी और एक्टर के साथ बनाने का मन बना रहे थे, और उन्होंने इसीलिए सलमान को स्क्रिप्ट सुनाई थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही फिल्म करने का फैसला लिया।
View this post on Instagram
स्क्रीनिंग में सितारों की चकाचौंध
स्क्रीनिंग के मौके पर सलमान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए और हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखे। इस इवेंट में आमिर खान के बेटे जुनैद खान, बेटी इरा खान और दामाद नुपुर शिखरे भी पहुंचे। फिल्म से जुड़ी भावनात्मक और प्रेरणादायक थीम को देखते हुए यह स्क्रीनिंग एक खास माहौल में आयोजित की गई थी, जिसमें न सिर्फ फिल्म की झलक दिखाई दी, बल्कि कई पुरानी यादें भी ताज़ा हुईं।