Shahrukh Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी और रायपुर के एक व्यक्ति फैजान खान से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। रायपुर के फैजान खान को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने कथित तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार को धमकी दी थी।
फैजान खान जल्द ही कोर्ट में होगी पेशी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फैजान खान को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फैजान खान ने कथित तौर पर शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की मांग की थी और नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। फैजान खान को मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि फैजान खान की गिरफ्तारी CSP अजय सिंह ने की है।
फैजान खान का बयान
फैजान खान ने कहा था कि वह 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस में अपना बयान दर्ज कराने मुंबई आएगा। उसके परिचितों ने बताया कि उसे पिछले दो दिनों से कई धमकियां मिल रही थीं। उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा था कि सुरक्षा कारणों से वह फिजिकली नहीं बल्कि ऑडियो-वीडियो माध्यम से उनके सामने पेश होना चाहता है।
फैजान खान से की पूछताछ
शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान खान से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि धमकी भरा कॉल रायपुर से किया गया था और यह कॉल फैजान खान के नंबर से किया गया था। हालांकि, फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और वह उसे बंद नहीं करा सका था।
किंग खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 5 नवंबर को जान से मारने की धमकी मिली थी। बांद्रा पुलिस स्टेशन को दोपहर 1:21 बजे एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने कहा- “शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा।” जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी, तो उसने जवाब दिया कि “ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।” Shahrukh Khan