Site icon चेतना मंच

Shahrukh Khan : आसनसोल में बनाया गया किंग खान का वैक्स स्टैच्यु

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahrukh Khan का उनके फैंस में हमेशा काफी क्रेज़ रहता है और यह दीवानगी पठान मूवी के सुपरहिट होने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गयी है। शाहरुख़ के प्रति उनके फैंस का कुछ ऐसा ही क्रेज़ बंगाल के आसनसोल में भी देखने को मिला है जहाँ मोहिशीला के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशांत रॉय ने बॉलीवुड किंग खान का मोम से बना पुतला बना कर अपने संग्रहालय में लगाया है। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में आने वाले दर्शकों की इच्छा को जानते हुए उन्होंने Shahrukh Khan के पठान मूवी के लुक को वैक्स से क्रिएट किया है।

रविवार को हुआ उद्घाटन

आसनसोल में मौजूद इस संग्रहालय में अन्य भी कई प्रेरणादायक व्यक्तियों के मोम के पुतले मौजूद हैं जिनमें अब Shahrukh Khan के पठान लुक का पुतला भी शामिल हो गया है। इसका उद्घाटन बीते रविवार के दिन आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य मानस दास, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, बबिता दास, व्यवसायी एवं समाजसेवी सचिन राय आदि की मौजूदगी में किया गया था।

Advertising
Ads by Digiday

Shahrukh Khan

इससे पहले आसनसोल के फेमस मूर्तिकार बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत का भी वैक्स का पुतला बना चुके हैं। उन्होंने एक्टर की दुःखद मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह वैक्स स्टैच्यु बनाया था।

मैडम तुसाद की तर्ज पर बना रखा है संग्रहालय

आसनसोल के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशांत रॉय ने लंदन में मौजूद मैदम तुसाद वास्क म्यूजियम की तर्ज पर अपने घर में ही एक संग्रहालय खोल रखा है। इसमें बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्टर्स के वैक्स पुतलों के साथ साथ अन्य बुद्धिजीवियों के मोम से बने पुतले भी लगाए गए हैं। यह संग्रहालय आम जनता के लिए भी खुला हुआ है जहाँ लोग आकर अपने पसंदीदा कलाकारों और व्यक्तियों के वैक्स स्टैच्यु देख सकते हैं। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, ममता बनर्जी, रविंद्र नाथ टैगोर, रोनाल्डो, सुभाष चक्रवर्ती, ज्योति बसु जैसे दिग्गज लोगों को आप यहाँ देख सकते हैं।

Anushka Sharma Birthday Special- रामनगरी अयोध्या से है अनुष्का शर्मा का खास नाता, जानें कैसे जुड़े हैं तार

Exit mobile version