Shefali Jariwala : ‘कांटा लगा’ (Kaanta Laga) गाने से रातों-रात मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब हमारे बीच नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका अचानक निधन हो गया। इस दुखद खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) को गहरे सदमे में डाल दिया है।
क्या हुआ शेफाली के साथ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। उनके पति एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव रात करीब 12:30 बजे कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। कूपर अस्पताल के असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) के अनुसार, शव किसी अन्य अस्पताल से लाया गया है और मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
शेफाली की अचानक और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के चलते पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात को उनके घर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि शव अंधेरी स्थित उनके आवास से बरामद किया गया और उन्हें रात करीब 1 बजे इस घटना की सूचना मिली थी। शेफाली के पति पराग त्यागी को जब अस्पताल के बाहर देखा गया, तो वे पूरी तरह टूटे और बेहद भावुक नजर आए। वहीं, शेफाली की मां बेटी की अंतिम झलक पाने के लिए अस्पताल पहुंचीं और फूट-फूटकर रोती रहीं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
मौत से कुछ घंटे पहले पति की पोस्ट
दुख की बात यह है कि शेफाली के निधन से कुछ घंटे पहले ही उनके पति पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया था। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का दिल तोड़ रहा है। टीवी एक्टर अली गोनी ने भी शेफाली की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, “शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं। जिंदगी सच में बहुत अनप्रेडिक्टेबल है।” सोशल मीडिया पर भी फैंस शेफाली की आखिरी तस्वीरों को देखकर बेहद भावुक हो रहे हैं।
शेफाली की आखिरी पोस्ट
शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। मौत से तीन दिन पहले उन्होंने एक ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था “Bling it on baby.” अब ये पोस्ट उनके फैंस के लिए आखिरी याद बन गई है। शेफाली जरीवाला के निधन ने यह एक बार फिर याद दिला दिया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित और नाजुक है। एक खुशमिजाज और जिंदादिल शख्स का यूं अचानक चले जाना हर किसी को भीतर तक हिला देता है।