Monday, 14 October 2024

Soha Ali Khan-उतार चढ़ाव भरी रही पटौदी खानदान की बेटी की जिंदगी, ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई, बैंक में नौकरी, फिर बॉलीवुड में आजमाया हाथ

Soha Ali Khan Birthday Special- सोहा अली खान का जन्म पटौदी खानदान में हुआ है। पटौदी खानदान बहुत ही जाना…

Soha Ali Khan-उतार चढ़ाव भरी रही पटौदी खानदान की बेटी की जिंदगी, ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई, बैंक में नौकरी, फिर बॉलीवुड में आजमाया हाथ

Soha Ali Khan Birthday Special- सोहा अली खान का जन्म पटौदी खानदान में हुआ है। पटौदी खानदान बहुत ही जाना माना खानदान है। सैफ अली खान भी इसी खानदान से हैं। सोहा अली सैफ अली खान की बहन हैं। इनका जन्म 4 अक्टूबर 1978 में हुआ था। सोहा के पिता मंसूर अली खान और माता शर्मिला टैगोर हैं। शर्मिला टैगोर खुद एक बहुत बेहतरीन ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं। 80-90 के दशक में शर्मिला ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है और उस समय हर कोई इनका दीवाना हुआ करता था।

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) तीनों भाई बहन में सबसे छोटी हैं। सोहा की बड़ी बहन एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। इसी के साथ इनका एक डायमंड चेन भी ये रन करती हैं। अगर बात करें सोहा की स्टडीज की तो इन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की है और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए ये लंदन चली गईं और वहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की। सोहा पढ़ने में काफी अच्छी थीं। फिर इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने बैंक में काम करना शुरू किया। ये सिटी बैंक और फोर्ड फाउंडेशन में काम कर चुकी हैं।

Soha Ali Khan Birthday Special-

सोहा (Soha Ali Khan) ने फिल्मो में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की है मगर वो कुछ खास चल नहीं पाई। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फ़िल्म ‘इति श्रीकांता’ से की थी। ये फ़िल्म 2004 में आई थी। अगर बॉलीवुड की बात करें तो सोहा ने शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी। शाहिद के साथ सोहा ‘दिल मांगे मोर’ में नज़र आई थीं। फिर इन्हें असल पहचान फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली। सोहा ने फिर 2015 में अपने बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू के साथ शादी कर ली और दोनों की एक बेटी इनाया है। शादी होने के बाद सोहा अब फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं।

Ranbir Kapoor Birthday Special- कैटरीना, दीपिका के अलावा इस अभिनेत्री को भी डेट कर चुके हैं रणबीर, आमिर खान से है खास रिश्ता

Related Post